Friday , April 26 2024

विरोध में उतरे अभिभावक, ड्रेस पर छपा अशोक स्तंभ का मोनो

school_dress_28_july_2016728_75938_27_07_2016_sकैलारस। स्थानीय आईपीएस स्कूल के संचालक ने बच्चों की ड्रेस पर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ का मोनो लगा दिया है। मोनो देखते ही बच्चों के अभिभावकों में आक्रोश पैदा हो गया और उन्होंने राष्ट्रीय चिन्ह का गलत उपयोग करने पर संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक आवेदन थाना प्रभारी व बीईओ को दिया। आरोप है कि स्कूल संचालक बीईओ का रिश्तेदार है। इसलिए शिक्षा विभाग स्कूल संचालक पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

कैलारस नगर में संचालित आईपीएस स्कूल के संचालक ने इस वर्ष बच्चों की ड्रेस, टाई एवं बेल्ट पर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ का मोनो छपवा दिया है। जब राष्ट्रीय चिन्ह को बच्चों के अभिभावकों ने देखा तो वे आक्रोशित होने लगे और उन्होंने स्कूल संचालक मोहन पटेल के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक आवेदन कैलारस थाना प्रभारी अमित भदौरिया व बीईओ जालिम सिंह धाकड़ को दे दिया। स्कूल संचालक मोहन पटेल बीईओ जालिम सिंह धाकड़ के रिश्तेदार हैं।

बीईओ हैं आईपीएस स्कूल में पार्टनर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैलारस के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जालिम सिंह धाकड़ आईपीएस स्कूल में पार्टनर हैं। साथ ही वह स्कूल संचालक मोहन पटेल के करीबी रिश्तेदार भी हैं।

संचालक के कहने पर छापा मोनो

आईपीएस स्कूल की ड्रेस बेचने वाले दुकानदार रामनिवास ने बताया कि स्कूल संचालक ने मुझसे ड्रेस पर अशोक स्तंभ का मोनो लगाने के लिए कहा था इसलिए मैंने ड्रेस पर अशोक स्तंभ का मोनो लगवाया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com