नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार की ओर से दी जाने वाली समाजवादी पेंशन योजना की तारीफ की है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये बेहद सुंदर पॉलिसी है। लिहाजा सुप्रीम कोर्ट ने इस योजना को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया।
योजना को चुनौती देने वाली इस याचिका में कहा गया था कि समाजवादी पेंशन योजना में 25 प्रतिशत आरक्षण अल्पसंख्यकों को दिया गया है जो असंवैधानिक है। सरकारी योजनाओं में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता।
समाजवादी पेंशन योजना के तहत 500 रुपये हर महीने दिए जाते हैं। याचिकाकर्ता के वकील विष्णु शंकर जैन ने दलील दी कि धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं दिया जा सकता और मुस्लिम वर्ग और अल्पसंख्यकों को अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में पहले से ही आरक्षण मिल रहा है, इसलिए अल्पसंख्यकों को दिए जाने वाले 25 फीसदी आरक्षण को रद्द किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि यूपी में इन दिनों चुनावों का माहौल है। यूपी सरकार लगातार अपने किए कामों को गिनवा रही है तो भाजपा और बसपा राज्य में विकास न होने को लेकर अखिलेश सरकार पर लगातार हमले बोल रही है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला समाजवादी पार्टी के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal