Saturday , April 27 2024

आज पूरे अमेरिका में ठप हो जाएगा सारा सरकारी कामकाज

संघीय खर्च बिल पारित किये बगैर और मैक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिये धन मुहैया कराने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मांग का समाधान किये बिना अमेरिकी कांग्रेस की कार्यवाही शुक्रवार को स्थगित हो जाने से अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप होना तय हो गया है.

12 बजे कामकाज हो जाएगा ठप्प

स्थानीय समयानुसार शनिवार को सुबह 12 बजकर एक मिनट से कई महत्वपूर्ण एजेंसियों का कामकाज बंद हो जाएगा. इससे पहले कैपिटल हिल में व्हाइट हाउस के अधिकारियों और अमेरिकी कांग्रेस के दोनों दलों के नेताओं के बीच अंतिम क्षण तक चली बातचीत में वित्तपोषण को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई.

मैक्सिको सीमा के कारण बढ़ा है गुस्सा!

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विपक्ष डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच मैक्सिको सीमा पर दीवार के लिए फंड को लेकर तलवारें खिंची हैं. ट्रंप का कहना है कि अगर कांग्रेस से धन की मंजूरी नहीं मिलती है तो सरकारी शटडाउन के लिए डेमोक्रेट सांसद जिम्मेदार होंगे. ट्रंप का कहना है कि मैक्सिको सीमा खुली होने के कारण अवैध आव्रजन बढ़ रहा है. इससे अमेरिका में अपराध में वृद्धि हो रही है. इसे रोकने के लिए ट्रंप मैक्सिको की सीमा पर दीवार बनवाना चाहते हैं.

इसके लिए उन्होंने कांग्रेस से 35,000 करोड़ रुपये की मांग की है. सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत वाले प्रतिनिधि सभा (अमेरिकी संसद के निचले सदन) में इस संबंध में एक बिल पहले ही पास हो चुका है. लेकिन संसद के उच्च सदन सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी का दबदबा है. सीनेट में बिल पास कराने के लिए ट्रंप को डेमोक्रेट वोट की जरूरत है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com