Thursday , January 9 2025

महिला फुटबॉल लीग के सेमीफाइनल में पहुंची ईस्टर्न स्पोर्टिंग

नई दिल्ली। ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन फुटबॉल क्लब ने गुरुवार को अलखपुरा एफसी को 1-0 से पराजित कर पहली महिला फुटबॉल लीग के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

यहां अंबेडकर स्टेडियम में हुए मुकाबले में ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन की टीम की तरफ से कमला देवी ने तेज तर्रार शुरुआत करते हुए दूसरे ही मिनट में हैडर लगाकर पहला गोल दाग दिया।

दूसरे मिनट में किया गया गोल अंतत: मैच का पहला और आखिरी गोल साबित हुआ और ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन की टीम ने यह मैच 1-0 के अंतर से अपने नाम कर लिया।

ईस्टर्न स्पोर्टिंग के पांच मैचों से 12 अंक रहे जबकि शीर्ष स्थान पर राइजिंग स्टूडेंट्स क्लब की टीम रही। दोनों टीमों के एक समान अंक होने के बावजूद गोल औसत के आधार पर राइजिंग स्टूडेंट्स टीम पहले स्थान पर रही।

अलखपुरा की टीम नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही जबकि एफसी पुणे सिटी चौथे स्थान के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली अंतिम टीम रही।

लीग के पहले सेमीफाइनल में राइजिंग स्टूडेंट्स क्लब का सामना एफसी पुणे सिटी से होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन और अलखपुरा एफसी के बीच खेला जायेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com