उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत गिर्दा के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिक्कीपुरवा निवासी 22 वर्षीय संजय पुत्र शारदा प्रसाद ने बीती रात फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह दुखद घटना तब सामने आई जब परिवार के सदस्य एक शादी समारोह से वापस लौटे और उन्होंने संजय का शव घर में लटकता हुआ पाया।
बहराइच युवक फांसी आत्महत्या का यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। संजय के पिता शारदा प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ था और संभवतः इसी कारण उसने यह कठोर कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साथ ही, फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया ताकि किसी भी संदिग्ध स्थिति की जांच की जा सके।
👉 Read it also : 2027 तक यूपी को बाल श्रम मुक्त बनाने का संकल्प, योगी सरकार ने कसी कमर
संजय की शादी मात्र एक वर्ष पूर्व खैरीघाट थाना क्षेत्र के बांसगढ़ी गांव में हुई थी। गांव के लोगों के अनुसार, युवक शांत स्वभाव का था और परिवार में किसी तरह की कोई विशेष अनबन की बात सामने नहीं आई है। हालांकि, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि वह पिछले कुछ समय से तनाव में दिखाई देता था।
इस पूरे मामले में चौकी इंचार्ज वैवाही राम सुधार यादव ने बताया कि अभी तक आत्महत्या के पीछे कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है, लेकिन जांच की जा रही है। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस आत्मघाती कदम के पीछे कोई सामाजिक या पारिवारिक दबाव तो नहीं था।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal