Tuesday , May 13 2025
Representative image

सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिला युवक, गांव में मचा हड़कंप

जरवल, बहराइच। बेहोशी की हालत में मिला युवक सोमवार को फत्तेपुर बिषैंधा गांव के पास सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में पाया गया। युवक की पहचान पारा बकैना बाजार, महसी निवासी मंजीत कुमार (32) पुत्र संतराम के रूप में हुई है। यह घटना जरवल रोड थाना क्षेत्र में ग्रामीणों और राहगीरों में हड़कंप का कारण बन गई।

स्थानीय लोगों ने युवक को अचेत अवस्था में देखा और तुरंत जरवल चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरवल (मुस्तफाबाद) में भर्ती कराया। कई घंटे तक इलाज चलने के बाद युवक को होश आया, तब उसकी पहचान संभव हो सकी।

पुलिस ने जब पूछताछ की तो युवक कुछ देर तक असमर्थ रहा लेकिन धीरे-धीरे उसने अपना नाम, पता बताया। उसकी हालत स्थिर होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। सूचना पर पहुंचे परिजन युवक को अपने साथ घर ले गए। युवक की बेहोशी का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

फिलहाल पुलिस इसे संदिग्ध अवस्था मानकर जांच कर रही है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक किसी दुर्घटना का शिकार हुआ या किसी अन्य कारण से बेहोश हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को परिजनों के साथ भेजने की अनुमति दी।

ग्रामीणों का कहना है कि युवक को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह काफी समय से भूखा था। पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी ली लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। क्षेत्रीय लोगों की सतर्कता और त्वरित सूचना से युवक को समय पर इलाज मिल सका।

यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा और सतर्कता के महत्व को दर्शाती है। पुलिस का कहना है कि यदि कोई नया तथ्य सामने आता है तो जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com