Thursday , February 20 2025
महाराष्ट्र चुनाव 2024, Maharashtra elections 2024, भाजपा-शिवसेना गठबंधन, BJP-Shiv Sena alliance, कांग्रेस-NCP गठबंधन, Congress-NCP alliance, विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र, Maharashtra assembly elections, शिवसेना में विभाजन, Shiv Sena split, महाराष्ट्र राजनीति, Maharashtra politics, देवेंद्र फडणवीस नागपुर, Devendra Fadnavis Nagpur, अजित पवार बारामती, Ajit Pawar Baramati, उद्धव ठाकरे शिवसेना, Uddhav Thackeray Shiv Sena, नागपुर मतदान, Nagpur voting, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024, Maharashtra Vidhan Sabha elections 2024, भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई, BJP vs Congress fight, नागपुर में RSS प्रमुख, RSS chief in Nagpur, चुनाव परिणाम महाराष्ट्र, Maharashtra election results, मतदान अपडेट, Voting updates, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे, Shiv Sena leader Uddhav Thackeray, महाराष्ट्र की राजनीति समाचार, Maharashtra political news, महाविकास अघाड़ी, Maha Vikas Aghadi, एनसीपी और भाजपा, NCP and BJP, नागपुर दक्षिण-पश्चिम चुनाव, Nagpur South-West election, महाराष्ट्र चुनाव, Maharashtra elections, भाजपा शिवसेना गठबंधन, BJP Shiv Sena alliance, कांग्रेस एनसीपी गठबंधन, Congress NCP alliance, महाराष्ट्र राजनीति, Maharashtra politics, शिवसेना में विभाजन, Shiv Sena split, नागपुर चुनाव, Nagpur elections, अजित पवार, Ajit Pawar, देवेंद्र फडणवीस, Devendra Fadnavis, उद्धव ठाकरे, Uddhav Thackeray, महाराष्ट्र लाइव अपडेट, Maharashtra live updates,
महाराष्ट्र चुनाव 2024

‘4 बार डिप्टी सीएम बने फिर भी कह रहे अन्याय हुआ’: शरद पवार

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच राजनीति में बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है। एनसीपी (सपा) के प्रमुख शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार पर जमकर हमला बोला। शरद पवार ने कहा कि अजित पवार को 4 बार उपमुख्यमंत्री का पद मिला और वे कई सालों तक मंत्री रहे, सत्ता उनके पास रही, फिर भी वे कह रहे हैं कि उनके साथ अन्याय हुआ।

शरद पवार का सवाल:
शरद पवार ने इस बयान के साथ सवाल उठाया कि क्या सच में अजित पवार के साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा, “अजित पवार को सरकार में उच्चतम पदों पर रहते हुए कोई कमी नहीं रही, तो अब वे कैसे दावा कर सकते हैं कि उनके साथ अन्याय हुआ है?”

सत्ता में उनका बड़ा रोल:
शरद पवार ने यह भी बताया कि अजित पवार ने सत्ता में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया, और वे अपने कार्यकाल में हमेशा सरकार के अहम हिस्से रहे। इसके बावजूद उनके बयान से यह साफ होता है कि वे अपनी भूमिका से असंतुष्ट हैं।

भविष्य में अजित पवार का रुख:
शरद पवार के इस बयान से यह भी संकेत मिलता है कि अजित पवार की राजनीति में अगला कदम क्या हो सकता है, क्योंकि वे पार्टी से अलग हो चुके हैं और भाजपा के साथ गठबंधन में काम कर रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com