“उत्तर प्रदेश उपचुनाव के बीच सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि वो बीजेपी के दबाव में वोटिंग रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता समाजवादी पार्टी को वोट दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन सपा की नींव को हिला नहीं सकता।”
यूपी। उत्तर प्रदेश में चल रहे उपचुनाव के बीच सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने प्रशासन के रवैये को लेकर कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि चाहे प्रशासन कितने भी जिला अध्यक्षों को तैनात करे, समाजवादी पार्टी की नींव को कोई नहीं हिला सकता। धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग जानबूझकर वोटिंग प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं और वोट नहीं पड़ने दे रहे हैं।
धर्मेंद्र यादव की बातों का सार:
- प्रशासन का रवैया:
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि प्रशासन और बीजेपी के दबाव के बावजूद सपा का समर्थन लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोग पुलिस और प्रशासन के रवैये को देखकर भी सपा को वोट दे रहे हैं। - सपा की मजबूत नींव:
यादव ने यह भी कहा कि सपा की नींव इतनी मजबूत है कि कोई भी प्रशासन उसे हिला नहीं सकता। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इन चुनावों में जनता का समर्थन सपा के पक्ष में है और लोग इन दबावों के बावजूद सपा को वोट देंगे। - गांवों में समस्याएं:
धर्मेंद्र यादव ने यह भी कहा कि गांवों में कई समस्याएं आ रही हैं, और बीजेपी इन समस्याओं के समाधान में कोई मदद नहीं कर रही। उनका दावा था कि बीजेपी के इस रवैये के कारण लोग सपा की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
धर्मेंद्र यादव की उम्मीदें:
धर्मेंद्र यादव ने उम्मीद जताई कि इन दबावों के बावजूद समाजवादी पार्टी जीत हासिल करेगी और लोगों का समर्थन उसी तरह बना रहेगा।
यह भी पढ़ें : चिदंबरम की नीतियों ने मणिपुर में बढ़ाई हिंसा: CM बीरेन सिंह