Sunday , April 28 2024

गैजेट्स

Facebook पर आप कितना समय बर्बाद करते हैं, ये टूल देगा पूरी जानकारी

क्या आप फेसबुक चलाने की लत से परेशान हैं? अगर हां तो आपके लिए फेसबुक एक टूल लेकर आ रहा है जो आपकी इस तकलीफ को दूर कर देगा. टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक एक ऐसे टूल पर काम कर रहा है जो आपको ये बताएगा कि आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कितना समय बर्बाद कर रहे हैं. 'यॉर टाइम फेसबुक' एक टूल है जिसकी मदद से आप ये पता लगा सकते हैं कि आपने पिछले एक हफ्ते में अपना कितना वक्त जाया किया और एक दिन में आप कितना समय अपना फेसबुक पर बिताते हैं. फेसबुक आपको सेटिंग्स की मदद से एक अलर्ट भी देगा जिसकी मदद से आपके ये पता चलने लगेगा कि आप फेसबुक का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं. हालांकि ये एक अनरिलीज्ड टूल है जिसे शायद जल्दी रोलआउट भी कर दिया जाए. लेकिन हां ये टूल इस बात की जरूर जानकारी देगा कि आपने एक दिन में कितने घंटे फेसबुक पर बिताए हैं. इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है कि इसे एंड्रॉयड या किसी और प्लेटफॉर्म के जरिए रोलआउट किया जाएगा. गूगल एंड्रॉयड पी में भी एक एप होगा जो आपको बताएगा कि आपने दिन में कितने बार फोन खोला, कौन सा एप सबसे ज्यादा चलाया तो वहीं किस चीज के नॉटिफिकेशन आपके पास सबसे ज्यादा आएं. टाइम लिमिट का ऑप्शन 15 मिनट, 30 मिनट, 60 मिनट, 90 मिनट और 180 मिनट होगा. एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि तकरीबन 65 प्रतिशत लोग वो हैं जो अपने स्मार्टफोन इस्तेमाल को कंट्रोल करना चाहते हैं. वहीं सर्वे में ये भी बताया गया है कि 70 प्रतिशत युवाओं ने स्मार्टफोन पर समय गुजारने की सीमा पर लगान लगाने की कोशिश की. बता दें कि एक तरफ टेक्नॉलजी आपकी जिंदगी जहां और आसान कर देता है तो वहीं दूसरी तरफ ये आपको एक ऐसी दुनिया में ढकेल देता है जहां से निकलना किसी के लिए भी काफी मुश्किल होता है.

क्या आप फेसबुक चलाने की लत से परेशान हैं? अगर हां तो आपके लिए फेसबुक एक टूल लेकर आ रहा है जो आपकी इस तकलीफ को दूर कर देगा. टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक एक ऐसे टूल पर काम कर रहा है जो आपको ये बताएगा कि आप …

Read More »

पेमेंट सर्विस शुरू करने से पहले Whatsapp ने बदली प्राइवेसी पॉलिसी

भारत में पेमेंट सर्विस शुरू करने से पहले सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने अपनी सेवा शर्तों और प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया है। इस बदलाव का उद्देश्य सेवा शर्तों और प्राइवेसी पॉलिसी में भुगतान से जुड़ी शर्तें शामिल करना है। भारत में इस समय व्हाट्सएप की भुगतान सेवा का करीब 10 लाख लोग परीक्षण कर रहे हैं। व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने बताया, 'हम सेवा शर्तों और प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव कर रहे हैं, जिससे लोगों को आसान शब्दों में इसके काम करने के तरीके से अवगत कराया जा सके।' प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई), संबंधित बैंकों और भारत सरकार से इस संबंध में विस्तृत चर्चा की है। व्हाट्सएप को एनपीसीआई की ओर से यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के जरिये लेन-देन के लिए बैंकों से गठजोड़ करने की अनुमति मिल गई है। प्रवक्ता ने कहा, 'अभी पेमेंट सर्विस को लांच करने की कोई तारीख तय नहीं है, लेकिन सेवा शर्तों में बदलाव से हम इस दिशा में एक और कदम आगे बढ़ गए हैं।' पेमेंट सर्विस से युक्त व्हाट्सएप का बीटा वर्जन पिछले कुछ महीने से परीक्षण में है। इस सेवा के शुरू होने से पेटीएम जैसी अन्य पेमेंट सर्विसेज को कड़ी चुनौती मिलने के आसार हैं। नई सेवा शर्तों के मुताबिक, पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल करते समय व्हाट्सएप आपकी कुछ अतिरिक्त जानकारियां लेगा। इसके मुताबिक, 'जब भी आप इसके माध्यम से पैसा भेजेंगे या मंगाएंगे, तारीख और समय समेत अन्य जानकारियां दर्ज की जाएंगी। कंपनी यूजर से हर वो जानकारी लेगी, जिसकी जरूरत भुगतान प्रक्रिया को सुरक्षित तरीके से पूरा करने में होगी। दुनियाभर में व्हाट्सएप के डेढ़ अरब से ज्यादा यूजर हैं। भारत में इस मैसेजिंग ऐप के यूजर्स की संख्या 20 करोड़ से ज्यादा है। सुरक्षा पर उठे हैं सवाल - पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर ने इस साल की शुरुआत में व्हाट्सएप की पेमेंट सर्विस पर सवाल उठाया था। उनका कहना था कि इसमें लेनदेन यूजर्स के लिहाज से सुरक्षित नहीं है और इसमें मानकों को भी पूरा नहीं किया गया है। रिजर्व बैंक ने सभी पेमेंट सिस्टम ऑपरेटरों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि भुगतान से जुड़ी सभी जानकारियां भारत में स्थित सर्वर पर ही रखी जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने एनपीसीआई से इस संबंध में जांच करने को कहा है कि वॉट्सऐप की पेमेंट सर्विस रिजर्व बैंक के नियमों और ग्राहकों की सुरक्षा के नियमों का पालन कर रही है या नहीं। सेवा विस्तार की अनुमति से पहले सभी मानकों पर व्हाट्सएप की पेमेंट सर्विस को परखा जाएगा। व्हाट्सएप ने दिलाया भरोसा- इस संबंध में व्हाट्सएप का कहना है कि लेनदेन की प्रक्रिया में डेबिट कार्ड के आखिरी छह अंक और यूपीआई पिन जैसे संवेदनशील डाटा कहीं भी स्टोर नहीं किए जाते। व्हाट्सएप ने यह स्वीकार किया कि उसकी पेमेंट सर्विस फेसबुक के इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करती है, लेकिन किसी जानकारी का वाणिज्यिक इस्तेमाल नहीं होता। प्रवक्ता ने कहा कि फेसबुक इस प्रक्रिया में व्हाट्सएप के लिए केवल सर्विस प्रोवाइडर की भूमिका निभाती है। वह व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस से जुड़े लेनदेन के डाटा का किसी भी तरह से इस्तेमाल नहीं करती है।

भारत में पेमेंट सर्विस शुरू करने से पहले सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने अपनी सेवा शर्तों और प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया है। इस बदलाव का उद्देश्य सेवा शर्तों और प्राइवेसी पॉलिसी में भुगतान से जुड़ी शर्तें शामिल करना है। भारत में इस समय व्हाट्सएप की भुगतान सेवा का करीब …

Read More »

अब अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन सिर्फ 129 रूपये में

अब अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन सिर्फ 129 रूपये

भारत में अमेज़न प्राइम ने अपना मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है.  वार्षिक सब्सक्रिप्शन सुविधा का लाभ लेने के लिए यूसर्स को 999 रुपये की कीमत चुकानी होती है. अमेज़न प्राइम पर भारत के यूजर्स को जल्द ही और भी किफायती प्लान मिल सकते हैं.  अब अमेज़न प्राइम के के …

Read More »

बाजार में आया VIVO का दमदार स्मार्टफोन, यह है खासियत

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी VIVO ने अपने दमदार Y81 स्मार्टफोन को वियतनाम में लॉन्च कर दिया हैं. कंपनी ने इसकी कीमत फिलहाल 14,900 रुपए तय की हैं. अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते है तो आप इसे FPTShop से ख़रीद सकते हैं. वियतनाम में लॉन्चिंग से पहले इस स्मार्टफोन को यूरोप, मलयेशिया और थाइलैंड में सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी देखा गया था. इस फ़ोन की खासियत की बात करें तो इसमें आपको डिस्प्ले नॉच और आगे की तरफ बेज़ल-लेस डिज़ाइन देखने को मिलेगा. Vivo Y81 के फ़िलहाल भारत में लॉन्च होने संबंधित कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. इसके डिस्प्ले के आकार की बात की जाए तो वह 6.22 इंच की एचडी+आईपीएस डिस्प्ले हैं. इसका रिजॉल्यूशन 720x1520 पिक्सल का है. इसमें 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. Vivo Y81 में सेल्फी के लिए 5 MP का कैमरा जबकि रियर कैमरा इसमें 13 MP का दिया गया हैं. जबकि इसकी बैटरी क्षमता 3260 एमएएच की हैं. इसमें आपको ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6762 प्रोसेसर की मौजूदगी देखने को मिलेगी. कनेक्टिविटी के लिए भी इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं. जिनमे 4जी एलटीई, ब्लूटुथ 5.0, वाई-फाई 802.11, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मुख्य रूप से शामिल हैं.

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी VIVO ने अपने दमदार Y81 स्मार्टफोन को वियतनाम में लॉन्च कर दिया हैं. कंपनी ने इसकी कीमत फिलहाल 14,900 रुपए तय की हैं. अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते है तो आप इसे FPTShop से ख़रीद सकते हैं. वियतनाम में लॉन्चिंग से पहले इस …

Read More »

Xiaomi के इस पॉपुलर स्मार्टफोन की सेल आज, यहां से खरीदें

Xiaomi का पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे से सेल में मौजूद रहेगा. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. सेल में ग्राहकों को (ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और लेक ब्लू) सारे कलर ऑप्शन मिलेंगे. Redmi Note 5 Pro, की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है. स्पेसिफिकेशन्स Redmi Note 5 Pro में 5.99 की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है. मेमोरी की बात करें तो इसमें अलग अलग वेरिएंट में अलग मेमोरी ऑप्शन है. 3GB रैम के साथ 32GB मेमोरी, 4GB रैम के साथ 64GB की मेमोरी जबकि 6GB रैम के साथ भी 64GB मेमोरी का ऑप्शन है. इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी मैक्स स्पीड 1.8GHz है. Redmi Note 5 Pro में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 600 सीरीज का लेटेस्ट है. इस चिपसेट में Kryo टेक्नोलॉजी दी गई है जो आम तौर पर 800 सीरीज में दी जाती है जिसे हाई एंड स्मार्टफोन में लगाया जाता है. फोटोग्राफी की बात करें तो Redmi Note 5 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो देखने में iPhone X जैसा ही लगता है. इसमें एक लेंस 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है जबकि दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.0 है. आप इससे 30 फ्रेम प्रति सेकंड से फुल एचडी वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए भी डेडिकेटेड फ्लैश भी दिया गया है.

Xiaomi का पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे से सेल में मौजूद रहेगा. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. सेल में ग्राहकों को (ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और लेक ब्लू) सारे कलर ऑप्शन मिलेंगे.  Redmi Note 5 Pro, की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है. …

Read More »

बिना सिम के भी कर सकेंगे मोबाइल से कॉल, DoT ने दी मंजूरी

मोबाइल यूजर्स को जल्द ही वाई-फाई नेटवर्क से वॉयस कॉल कनेक्ट करने का विकल्प मिलने लगेगा। जो विशेष रूप से खराब कॉल कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में उपयोगी साबित हो सकता है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन (DoT) ने लाइसेंस शर्तों में संशोधन किया है। इसमें सेल्यूलर मोबाइल सर्विस और इंटरनेट टेलीफोनी सर्विस दोनों के लिए ही एक नंबर अलॉट किया जाएगा जिससे बिना सेल्यूलर नेटवर्क के वाई-फाई सर्विस द्वारा वॉयस कॉल करने को अनुमति मिलेगी। यह सर्विस मोबाइल यूजर को नजदीकी पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क के जरिए कॉल कनेक्ट करने में मदद करेगी। DoT ने टेलिकॉम कंपनियों से कहा है कि उन्हें सब्सक्राइबर्स को इस सर्विस से संबंधित डिटेल में जानकारी देनी आवश्यक है जिससे वो ठीक से निर्णय ले पाएं। इसके साथ ही DoT से सभी टेलिकॉम कंपनियों को वॉयस कॉल वाई-फाई से कनेक्ट करते समय एक दूसरे के डाटा नेटवर्क इस्तेमाल करने की भी इजाजत दे दी है। साथ ही अगर थर्ड पार्टी लाइसेंस खरीदती है तो उन्हें भी इस सर्विस की इजाजत मिल जाएगी। वहीं, DoT ने टेलिकॉम कंपनियों से यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कंपनियां इस सर्विस से संबंधित सभी नियमों का पालन कर रही हैं। मोबाइल में बिना नेटवर्क भी कर पाएंगे वॉयस कॉलिंग, ट्राई ने दी मंजूरी यह भी पढ़ें कॉल्स की सफलता दर में होगी बढ़ोतरी: ट्राई के मुताबिक, यह सर्विस वॉयस कॉल का एक प्रभावी विकल्प साबित होगा। इससे वॉयस कॉलिंग की सफलता दर में बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद है। खासतौर से यह सर्विस खराब या लो नेटवर्क क्षेत्रों में काफी कारगर साबित होगी जहां इंटरनेट सर्विस तो उपलब्ध रहती है लेकिन मोबाइल नेटवर्क नहीं आते हैं। वहीं, टेलिकॉम कंपनियों के विरोध पर ट्राई ने असहमति जताई है। ट्राई का कहना है कि इससे यूजर्स को कॉल करने के लिए ज्यादा विकल्प मिलेंगे।

मोबाइल यूजर्स को जल्द ही वाई-फाई नेटवर्क से वॉयस कॉल कनेक्ट करने का विकल्प मिलने लगेगा। जो विशेष रूप से खराब कॉल कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में उपयोगी साबित हो सकता है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन (DoT) ने लाइसेंस शर्तों में संशोधन किया है। इसमें सेल्यूलर मोबाइल सर्विस और इंटरनेट टेलीफोनी सर्विस …

Read More »

Honor 7A, Honor 7C और Redmi Y2 में कौन है बेहतर, पढ़ें कम्पैरिजन

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हॉनर ने पिछले महीने भारत में दो स्मार्टफोन हॉनर 7A और हॉनर 7C को लॉन्च किए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट और अमेजन पर एक्सक्लूसिवली लॉन्च किया गया है। कंपनी ने मिड बजट रेंज के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इन स्मार्टफोन्स को भारत में उतारा है। वहीं, भारतीय बाजार में पहले से ही दबदबा बनाने वाली कंपनी ने भी हाल ही में Redmi Y2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। पिछले एक महीने के आंकड़ें को देखें तो इन स्मार्टफोन्स को यूजर्स ने काफी सर्च किया है। कीमत Honor 7A को एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन 29 मई से ही सेल के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। Honor 7C की बात करें तो इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिवली अमेजन से खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट 3 GB रैम + 32 GB मैमोरी और 4GB रैम + 64 GB मैमोरी में उपलब्ध है। 3 GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है, वहीं 4 GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। कम बजट वाले रेडमी 6A और हॉनर 7C में कौन बेहतर, पढ़ें कम्पैरिजन यह भी पढ़ें Redmi Y2 के 32 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, 64 GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इस फोन के साथ एयरटेल 1800 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दे रही है। साथ ही 240 GB डाटा भी फ्री दिया जा रहा है। स्पेसिफिकेशन्स Honor 7A Vs Honor 7C Vs Redmi 5A: फीचर्स और कीमत में कौन बेहतर यह भी पढ़ें Honor 7A एंड्रॉयड ओरियो 8.0 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम ईएमयूआई 8.0 पर रन करता है। इसमें 5.7 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर काम करता है। यह स्मार्टफोन एड्रेनो 505 जीपीयू पर रन करेगा। Honor 7C की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम ईएमयूआई 8.0 पर रन करता है। इसमें 5.99 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसके ऊपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास लगा है। इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। Redmi Y2 में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है जिसपर MIUI 9.5 की स्कीन दी गई है। कैमरा Honor 7A के कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। Honor 7C के कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Redmi Y2 के कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 2.0 माइक्रोन, एचडीआर और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल (डेप्थ सेंसर) का रियर कैमरा भी दिया गया है। 12 मेगापिक्सल वाला सेंसर एफ/2.2 अपर्चर, 1.25 माइक्रोन और पीडीएफ से लैस है। अन्य फीचर्स Honor 7A स्मार्टफोन 4जी कनेक्टिविटी के अलावा, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स से लैस है। यह स्मार्टफोन 3 कलर वेरिएंट ब्लैक, ब्लू और गोल्ड में उपलब्ध है। पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। मैमोरी की बात करें तो इसमें 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। Honor 7C को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन 4जी कनेक्टिविटी के अलावा, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स से लैस है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट 3 GB रैम एवं 32 GB मैमोरी और 4GB रैम एवं 64 GB मैमोरी में उपलब्ध है। Redmi Y2 को पावर देने के लिए 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन 4जी कनेक्टिविटी के अलावा, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स से लैस है।

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हॉनर ने पिछले महीने भारत में दो स्मार्टफोन हॉनर 7A और हॉनर 7C को लॉन्च किए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट और अमेजन पर एक्सक्लूसिवली लॉन्च किया गया है। कंपनी ने मिड बजट रेंज के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इन स्मार्टफोन्स को भारत …

Read More »

नकली पावरबैंक्स से सावधान, खरीदने से पहले इन 4 बातों का रखें खास ख्याल

स्मार्टफोन की यूसेज बढ़ जाने से फोन बैटरी की खपत भी ज्यादा होने लगी है। स्मार्टफोन्स में लगातार हो रहे बदलाव कई बार फोन के लिए इतने हैवी हो जाते हैं कि इससे फोन की बैटरी पर असर पड़ता है। इससे फोन जल्दी डिस्चार्ज भी हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप किसी ऐसी जगह हो जहां बिजली का कोई साधन न हो तो आप फोन कैस चार्ज करेंगे। फोन चार्ज करने का एक विकल्प पावरबैंक भी है। फोन को चार्ज करने के लिए पावरबैंक काफी मददगार साबित हुए हैं। लेकिन मार्किट में कई नकली पावरबैंक्स भी बेचे जा रहे हैं। ऐसे में असली और नकली पावरबैंक का पता लगाना थोड़ा मुश्किल हो गया है। इस पोस्ट में हम आपको पावरबैंक खरीदने से पहले क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ये बताने जा रहे हैं। कैपिसिटी का रखें ध्यान: पावरबैंक की सबसे मुख्य विशेषता उसकी बैटरी कैपिसिटी है। पावरबैंक की कैपेसिटी को 'mAh' में मापा जाता है। यूजर को फोन की बैटरी से तीन गुना कैपिसिटी वाला पावरबैंक ही लेना चाहिए। उदाहरण के तौर पर: अगर आपका फोन 3000 एमएएच बैटरी से लैस है तो आप 10000 एमएएच वाला पावरबैंक खरीदें। साथ ही यह भी देखना अहम है कि यह पावरबैंक आपके फोन को सपोर्ट कर रहा है या नहीं। इस आसान ट्रिक से किसी भी फोन से चार्ज हो जाएगा आपका स्मार्टफोन यह भी पढ़ें यूएसबी चार्जिंग: पावरबैंक खरीदते समय यह भी ध्यान दें कि उसमें यूएसबी चार्जिंग है या नहीं। ज्यादातर पावरबैंक्स में यूएसबी चार्जिंग फीचर होता है। हालांकि, कुछ पुराने पावरबैंक्स में यह फीचर नहीं दिया गया है। इनमें अलग से एक केबल दी जाती है। स्मार्टफोन के लिए पावरबैंक खरीदने से पहले इन बातों पर दें खास ध्यान यह भी पढ़ें कीमत: बैटरी कैपिसिटी के अलावा, पावरबैंक की कीमत भी अहम है। पावरबैंक लेते समय कीमत का भी ध्यान रखें। कई बार ऐसा होता है कि आप कम कीमत के चलते पावरबैंक खरीद लेते हैं क्योंकि उसमें ज्यादा कैपिसिटी दी गई होती है। इस तरह के पावरबैंक आपके फोन को ठीक से चार्ज नहीं कर पाते। साथ ही उन्हें डैमेज भी करते हैं। ऐसे में आप सस्ता पावरबैंक न खरीदें। यह फोन के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है। मिड-रेंज से लेकर हाई-रेंज के पावरबैंक सही विकल्प साबित होते हैं। क्वालिटी: अगर क्वालिटी की बात करें तो वह पावरबैंक बिल्कुल न खरीदें जिसमें या तो रिफर्बिश्ड बैटरी लगी होती हैं या फिर उसमें शॉट सर्किट, ओवर चार्जिंग प्रोटेक्शन जैसे बेसिक फीचर नहीं होते।

स्मार्टफोन की यूसेज बढ़ जाने से फोन बैटरी की खपत भी ज्यादा होने लगी है। स्मार्टफोन्स में लगातार हो रहे बदलाव कई बार फोन के लिए इतने हैवी हो जाते हैं कि इससे फोन की बैटरी पर असर पड़ता है। इससे फोन जल्दी डिस्चार्ज भी हो जाते हैं। ऐसे में …

Read More »

भारत में अगले 10 साल तक भी नहीं बनाया जा सकता है स्मार्टफोन प्रोसेसर, पढ़ें कारण

स्मार्टफोन खरीदते समय यूजर्स फोन के हर फीचर को बारिकी से परखते हैं। फोन में कैमरा क्वालिटी कैसी है, फोन में बैटरी कैपिसिटी कैसी है ये सब अच्छे से जांचने के बाद ही यूजर फोन लेते हैं। कैमरा और बैटरी के अलावा प्रोसेसर भी फोन का एक अहम कारक होता है। फोन की परफॉर्मेंस इसके प्रोसेसर पर निर्भर करती है। फोन का प्रोसेसर जितना दमदार होगा परफॉर्मेंस उतनी ही अच्छी होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन प्रोसेसर को भारत में नहीं बनाया जा सकता है? इस पोस्ट में हम आपको प्रोसेसर भारत में क्यों नहीं बनाया जा सकता है इसका कारण और प्रोसेसर क्या होता है ये बताने जा रहे हैं। भारत में क्यों नहीं बन सकता है फोन प्रोसेसर? आपको बता दें कि प्रोसेसर बनाने के लिए एक खास तरह की अंडरग्राउंड लैब की जरुरत होती है। इस लैब में धूल और रेत का एक भी कण मौजूद नहीं होना चाहिए। साथ ही प्रोसेसर बनाने के लिए खास तरह की सुविधाओं की जरुरत भी पड़ती है। यह सुविधाएं नेटवर्किंग क्षेत्र में फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन खबरों की मानें तो आने वाले कुछ वर्षों में प्रोसेसर बनाने का सेटअप भारत में लगाया जा सकता है। एक बग के कारण 90 करोड़ क्वालकॉम एंड्रायड यूजर्स की सुरक्षा को खतरा, आसानी से हैक हो सकती हैं डिटेल्स यह भी पढ़ें टेक एक्सपर्ट विभा सचदेवा के मुताबिक, "भारत में प्रोसेसर न बनने की मुख्य वजह ज्यादा लागत है। प्रोसेसर बनाने के लिए जिस सेटअप की जरुरत पड़ती है उसकी लागत बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में आने वाले 10 वर्षों में भी भारत में प्रोसेसर नहीं बनाए जा सकते हैं।" क्या है प्रोसेसर का काम? अगले वर्ष अपना मोबाइल प्रोसेसर लाएगी Xiaomi! यह भी पढ़ें किसी भी स्मार्टफोन का प्रोसेसर उसकी परफॉर्मेंस के लिए जिम्मेदार होता है। आपका फोन का प्रोसेसर जितना बेहतर होगा उसकी परफॉर्मेंस भी उतनी अच्छी होगी। प्रोसेसर फोन के दिमाग की तरह कहा जा सकता है जो सभी गतिविधियों को नियंत्रित करता है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है, एक चिप होती है जिसकी परफॉर्मेंस हट्र्ज, किलोहट्र्ज, मेगाहट्र्ज और गीगाहट्र्ज के आधार पर मापी जाती है। अगर प्रोसेसर का चिपसेट बढ़िया है तो आपके फोन की परफॉर्मेंस भी जानदार रहेगी। इसी आधार पर यह निर्णय लिया जाना चाहिए की आपके फोन का प्रोसेसर अच्छा है या नहीं। चिप के आलावा कोर भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

स्मार्टफोन खरीदते समय यूजर्स फोन के हर फीचर को बारिकी से परखते हैं। फोन में कैमरा क्वालिटी कैसी है, फोन में बैटरी कैपिसिटी कैसी है ये सब अच्छे से जांचने के बाद ही यूजर फोन लेते हैं। कैमरा और बैटरी के अलावा प्रोसेसर भी फोन का एक अहम कारक होता …

Read More »

पावरबैंक खरीदने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें, नहीं पड़ेगा पछताना

स्मार्टफोन यूजर्स की बढ़ती संख्या के साथ ही आजकल पावरबैंक का भी इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। ज्यादार यूजर्स पावरबैंक का इस्तेमाल पावर बैकअप के लिए करते हैं। खासतौर पर लगातार ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए पावरबैंक काफी फायदेमंद होता है। पावरबैंक से वे केवल स्मार्टफोन ही चार्ज नहीं करते हैं, बल्कि इसका इस्तेमाल अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने के लिए भी होता है। लेकिन पावरबैंक खरीदते समय कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है, नहीं तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं। कैपेसिटी का रखें ध्यान पावरबैंक खरीदने से पहले उसकी कैपेसिटी के बारे में जरूर जांच ले। आपके फोन में अगर 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, तो आपको कम से कम 5,000 एमएएच या इससे ऊपर के कैपेसिटी का पावरबैंक खरीदना चाहिए। आमतौर पर 10,000 एमएएच या इससे ऊपर के पावरबैंक को खरीदना आपके लिए उपयुक्त होगा। स्मार्टफोन के लिए पावरबैंक खरीदने से पहले इन बातों पर दें खास ध्यान यह भी पढ़ें पोर्ट जांच लें पावरबैंक खरीदते समय यह भी जांच लें कि उसमें कितने पोर्ट दिए गए हैं। आमतौर पर पावरबैंक में एक यूएसबी पोर्ट दिया जाता है। लेकिन आजकल आ रहे ज्यादातर पावरबैंक में 2 पोर्ट दिए जाते हैं, इससे आप एक साथ दो डिवाइस चार्ज कर सकेंगे। चंद मिनटों में घर पर ही बनाएं वायरलैस चार्जर, कहीं से भी करें चार्ज यह भी पढ़ें ब्रैंड जरूर जांचे पावरबैंक बनाने वाली कई कंपनियां है मल्टीफंक्शनल पावरबैंक भी बनाती हैं। लेकिन सही ब्रैंड का पावरबैंक खरीदना आपके लिए फायदेमंद होगा। कुछ मुख्य ब्रैंड के पावरबैंक हैं जो हो सकता हो इतना किफायती न हो लेकिन काफी लंबे समय तक चल सकता है। बैटरी टाईप आमतौर पर पावरबैंक में लिथियम ऑयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन पावरबैंक खरीदते समय बैटरी के बारे में जानकारी लेना फायदेमंद होगा। पोर्टेबिलिटी पावरबैंक को आसानी से कहीं ले जाया जा सके इसका ध्यान रखना भी जरूरी है। पावरबैंक खरीदते समय यह ध्यान रखना चाहिए की आप उसे कहीं भी ले जा सकें। इसलिए कई कंपनियां आजकल कम साईज के पोर्टेबल पावरबैंक बनाने पर ध्यान दे रही हैं।

स्मार्टफोन यूजर्स की बढ़ती संख्या के साथ ही आजकल पावरबैंक का भी इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। ज्यादार यूजर्स पावरबैंक का इस्तेमाल पावर बैकअप के लिए करते हैं। खासतौर पर लगातार ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए पावरबैंक काफी फायदेमंद होता है। पावरबैंक से वे केवल स्मार्टफोन ही चार्ज नहीं …

Read More »
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com