क्या आप फेसबुक चलाने की लत से परेशान हैं? अगर हां तो आपके लिए फेसबुक एक टूल लेकर आ रहा है जो आपकी इस तकलीफ को दूर कर देगा. टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक एक ऐसे टूल पर काम कर रहा है जो आपको ये बताएगा कि आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कितना समय बर्बाद कर रहे हैं.
‘यॉर टाइम फेसबुक’ एक टूल है जिसकी मदद से आप ये पता लगा सकते हैं कि आपने पिछले एक हफ्ते में अपना कितना वक्त जाया किया और एक दिन में आप कितना समय अपना फेसबुक पर बिताते हैं. फेसबुक आपको सेटिंग्स की मदद से एक अलर्ट भी देगा जिसकी मदद से आपके ये पता चलने लगेगा कि आप फेसबुक का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं. हालांकि ये एक अनरिलीज्ड टूल है जिसे शायद जल्दी रोलआउट भी कर दिया जाए. लेकिन हां ये टूल इस बात की जरूर जानकारी देगा कि आपने एक दिन में कितने घंटे फेसबुक पर बिताए हैं. इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है कि इसे एंड्रॉयड या किसी और प्लेटफॉर्म के जरिए रोलआउट किया जाएगा.
गूगल एंड्रॉयड पी में भी एक एप होगा जो आपको बताएगा कि आपने दिन में कितने बार फोन खोला, कौन सा एप सबसे ज्यादा चलाया तो वहीं किस चीज के नॉटिफिकेशन आपके पास सबसे ज्यादा आएं. टाइम लिमिट का ऑप्शन 15 मिनट, 30 मिनट, 60 मिनट, 90 मिनट और 180 मिनट होगा.
एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि तकरीबन 65 प्रतिशत लोग वो हैं जो अपने स्मार्टफोन इस्तेमाल को कंट्रोल करना चाहते हैं. वहीं सर्वे में ये भी बताया गया है कि 70 प्रतिशत युवाओं ने स्मार्टफोन पर समय गुजारने की सीमा पर लगान लगाने की कोशिश की.
बता दें कि एक तरफ टेक्नॉलजी आपकी जिंदगी जहां और आसान कर देता है तो वहीं दूसरी तरफ ये आपको एक ऐसी दुनिया में ढकेल देता है जहां से निकलना किसी के लिए भी काफी मुश्किल होता है.