हरदोई। ज़िला मुख्यालय पर आयोजित हरदोई जनसुनवाई पेंशन कार्ड कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुनय झा ने बड़ी संख्या में जन शिकायतों की सुनवाई करते हुए त्वरित समाधान की मिसाल पेश की। विशेषकर वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांगजन पेंशन से वंचित पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता देते हुए, डीएम ने तत्काल कार्रवाई प्रारंभ कर दी।
जनसुनवाई के दौरान मौके पर ही 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाए गए। बुधवार को ही कुल 9 नए कार्ड बनाए गए, जिससे अब तक डीएम अनुनय झा के कार्यभार ग्रहण करने के बाद जनसुनवाई में कुल 40 बुजुर्गों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल चुका है।
👉 Read it also : डीएम ने किया अत्याधुनिक नेत्र जांच मशीनों का उद्घाटन, मिलेगी बेहतर सुविधा
भूमि विवादों, अवैध कब्जों, और पैमाइश के मामलों में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मौके पर जाकर तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी कहा कि अंश निर्धारण व नामांतरण के मामलों में अनावश्यक विलंब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एक दिव्यांग व्यक्ति अखिलेश ने जनसुनवाई में बताया कि उसे पिछले डेढ़ वर्ष से पेंशन नहीं मिल रही है। उसकी पत्नी भी दिव्यांग है और दो छोटे बच्चे हैं। जिलाधिकारी ने न केवल तत्काल पेंशन शुरू कराने के निर्देश दिए, बल्कि आय प्रमाणपत्र न होने की स्थिति में तत्काल आवेदन भरवाया गया।
इसके अतिरिक्त, डीएम ने प्रोबेशन विभाग को निर्देश दिया कि अखिलेश के दोनों बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत तुरंत लाभांवित किया जाए। जिलाधिकारी की इस संवेदनशीलता और कार्यशैली की लोगों ने सराहना की।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान समस्याओं का मौके पर समाधान होने से आमजन में प्रशासन के प्रति विश्वास और भी मजबूत हुआ है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal