“निषाद पार्टी की ‘संवैधानिक अधिकार रथयात्रा’ 31 दिसंबर को कुशीनगर में प्रवेश करेगी। यह यात्रा उत्तर प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों से होती हुई दिल्ली पहुंचेगी। डॉ संजय निषाद की अध्यक्षता में यह यात्रा देवरिया से शुरू हुई थी, और अब यह जनसमर्थन बढ़ाने की ओर अग्रसर है।”
देवरिया। निषाद पार्टी द्वारा आयोजित “संवैधानिक अधिकार रथयात्रा” 31 दिसंबर, 2024 को कुशीनगर जनपद में प्रवेश करेगी। यह यात्रा उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए दिल्ली तक पहुंचेगी। रथयात्रा का नेतृत्व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ. संजय कुमार निषाद करेंगे। यात्रा का प्रारंभ 30 नवंबर 2024 को जनपद सहारनपुर के माँ शाहकुंभरी देवी शक्तिदेवी पीठ से हुआ था।
यात्रा देवरिया निरीक्षण भवन से शुरू होकर, बैतालपुर, सिरजम चौराहा, भगुआ, लंगड़ी चौराहा, गौरी बाजार चौक, इन्दुपुर चौराहा, कटाई चौराहा, अवधपुर, राम लक्षण चौराहा, लक्ष्मीपुर चौराहा, पिपरा चौराहा, छपोली, रूद्रपुर, फतेहपुर, तिवई, सरौरा, ककरारी चौराहा, सोनुघाट , खुखूँदू चौराहा, मइल चौराहा और भागलपुरवी (जनसभा) होते हुए बलिया के लिए प्रस्थान करेगी।
यह भी पढ़ें :मिर्जापुर: गांजा तस्करी का खुलासा,50 लाख का गांजा और तस्कर गिरफ्तार
कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद, जो इस यात्रा के मार्गदर्शक हैं, 31 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे मत्स्य विभाग की प्रादेशिक समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। इस बैठक में मत्स्य विभाग के प्रमुख सचिव, महानिदेशक, निदेशक और प्रदेश के सभी 18 मण्डल के उपनिदेशक जुड़ेंगे।
यह यात्रा विशेष रूप से निषाद बाहुल्य विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए सामाजिक और राजनीतिक जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी, ताकि उत्तर प्रदेश और दिल्ली में निषाद समुदाय की आवाज़ को मजबूती से उठाया जा सके। यात्रा का समापन दिल्ली में होगा, जहां एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।