“मिर्जापुर में कछवां थाना और एएनटीएफ प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम ने 50 लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया। गिरफ्तार तस्कर प्रभात सिंह से 100 किलो गांजा और मारुति अर्टिगा कार मिली।”
मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर जिले के कछवां थाना और एएनटीएफ प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 50 लाख रुपये मूल्य का गांजा और तस्करी में प्रयुक्त मारुति अर्टिगा कार के साथ दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस टीम ने थाना कछवां क्षेत्र स्थित भैसा चैकी के पास से गांजा तस्कर प्रभात सिंह उर्फ वीरू सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी के वाहन के पीछे सीट और डिग्गी से 100 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें :महाकुम्भ 2025: 10,000 संस्थाओं को डिजिटल भूमि आवंटन
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके अलावा, गांजा परिवहन में प्रयुक्त मारुति अर्टिगा कार को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक और थाना अध्यक्षों को मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए अधिक प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्रवाई से यह साफ संकेत मिलता है कि पुलिस प्रशासन मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर गंभीर है और इस पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।