“यूपी के हरदोई जिले में नाली को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर फावड़े से हमला कर दिया। हमले में घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।जानें पूरा मामला।”
हरदोई: जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र में नाली साफ करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के युवक पर फावड़े से हमला कर दिया। घायल युवक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि गुरुवार की शाम लगभग 4 बजे थाना क्षेत्र के कन्हारी गांव निवासी स्वामी दयाल कुशवाहा उम्र 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बिहारी गांव के बाहर नाली साफ कर रहा था। उसी दौरान तालिब पुत्र जहीर खान आ गया और उसने नाली साफ करने से मना किया। तो स्वामी दयाल ने तालिब से कहा कि पानी नहीं निकल रहा है। इसलिये वह नाली की सफाई कर रहा है। इसी बात पर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। तालिब ने गुस्से में आकर स्वामी दयाल को फावड़ा मार दिया। जिससे स्वामी दयाल के सर में गम्भीर चोट लगी, और वह बेहोश होकर वहीं पर गिर गया।
यह भी पढ़ें: होंडा ने लॉन्च किया 2025 यूनिकॉर्न, जानें क्या हैं नए फीचर्स?
आनन फानन घायल को सीएचसी बिलग्राम पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुची बिलग्राम पुलिस ने तालिब को हिरासत में लिया है।