Friday , December 13 2024
Mahakumbh Preparations 2025, Prayagraj CM Yogi Meeting, Mahakumbh Road Projects, PM Modi Prayagraj Visit, महाकुंभ तैयारियां 2025, प्रयागराज सीएम योगी बैठक, महाकुंभ सड़क परियोजनाएं, पीएम मोदी प्रयागराज दौरा, Mahakumbh 2025, CM Yogi Meeting, Prayagraj Mahakumbh, National Highway Projects, Road Construction Review, PM Modi Mahakumbh Visit, महाकुंभ 2025, सीएम योगी बैठक, प्रयागराज महाकुंभ, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं, सड़क निर्माण समीक्षा, पीएम मोदी महाकुंभ दौरा,
CM योगी ने की महाकुंभ 2025 के कार्यों की समीक्षा बैठक

महाकुंभ 2025: पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले सीएम योगी ने किया निरीक्षण

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस प्रयागराज में अधिकारियों के साथ बैठक कर महाकुंभ से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा की।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ के कार्यों की स्थिति पर चर्चा की गई। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य समयसीमा के अंदर पूरे किए जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़क परियोजनाओं की प्रगति की भी जांच की गई। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए यातायात व्यवस्था सुगम होनी चाहिए। उन्होंने परियोजनाओं में किसी भी तरह की देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

महाकुंभ भारत का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आधुनिक तकनीक और संसाधनों के उपयोग पर जोर दिया।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर भी रणनीतियां बनाई गईं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी स्वयं महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने आ सकते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com