Sunday , November 24 2024

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड में उछाल

मुंबई। बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है और रिलायंस इंडस्टरीज तथा मारति की अगुवाई में सेंसेक्स 64.02 अंक की तेजी के साथ 29,974.24 अंक की रिकार्ड उंचाई पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 9,265.15 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।

रिजर्व बैंक की 2017-18 की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले निवेशकों ने देखो और इंतजार करो का रुख अपनाया। मौद्रिक नीति कल पेश होगी।

कारोबारियों के अनुसार ऐसी संभावना है कि केंद्रीय बैंक नीतिगत दर को बरकरार रख सकता है लेकिन गैर-निष्पादित परिसंपत्ति और अतिरिक्त नकदी के मामले में रिजर्व बैंक कुछ कदम उठा सकता है।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 30,007.48 अंक तक चढ गया था लेकिन बाद में इमसें गिरावट आयी और यह 29,817.69 अंक तक नीचे चला गया।

अंत में यह पिछले बंद स्तर के मुकाबले 64.02 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढत के साथ 29,974.24 अंक पर बंद हुआ।यह तीन अप्रैल के पिछले रिकार्ड स्तर 29,910.22 अंक से उपर निकल गया।

इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 9,273.90 अंक तक चला गया था लेकिन बाद में हल्की मुनाफावसूली से 27।30 अंक या 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकार्ड 9,265.15 अंक पर बंद हुआ।

यह पिछले तीन अप्रैल के रिकार्ड 9,237.85 अंक को लांघते हुए उंचा बंद हुआ।रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति की दो दिवसीय बैठक आज शुरु हो गई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com