Thursday , May 8 2025
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान प्रायोजित प्रोपेगेंडा को लेकर सरकार की सख्त चेतावनी

सोशल मीडिया पर फैल सकती है भ्रामक जानकारी की बाढ़, सतर्क रहने की अपील

नई दिल्ली, 8 मई 2025:
भारत सरकार ने सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को आगाह किया है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान प्रायोजित प्रोपेगेंडा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेज़ी से फैल सकता है। विशेषकर भारतीय सशस्त्र बलों, सीमाई हालात और आतंरिक सुरक्षा से जुड़ी जानकारियों को लेकर झूठे और भ्रामक संदेशों का प्रसार किया जा सकता है।

प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने एक औपचारिक चेतावनी जारी करते हुए नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी जानकारी को बिना सत्यापन के साझा न करें। साथ ही यदि किसी को कोई संदिग्ध, आपत्तिजनक या गुमराह करने वाली सामग्री प्राप्त हो, तो उसे तुरंत #PIBFactCheck के पास भेजें।

सरकार ने यह चेतावनी ऐसे समय में जारी की है जब पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में हाल ही में कई बम धमाके हो चुके हैं, और वहां की आंतरिक स्थिति अस्थिर बनी हुई है। ऐसी परिस्थिति में यह आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान की ओर से डिजिटल स्तर पर भारत के विरुद्ध दुष्प्रचार किया जा सकता है।

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि भारतीय सशस्त्र बलों के संबंध में सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली कोई भी ‘ब्रेकिंग न्यूज़’, ‘वीडियो क्लिप’ या ‘स्क्रीनशॉट’ तब तक विश्वसनीय नहीं मानी जानी चाहिए जब तक उसकी पुष्टि अधिकारिक स्रोतों से न हो जाए।

अगर किसी को संदेहास्पद जानकारी मिलती है, तो वह निम्न माध्यमों से उसे रिपोर्ट कर सकता है:
📱 WhatsApp: +91 8799711259
📧 ईमेल: factcheck@pib.gov.in

#PIBFactCheck पहले भी कई बार फर्जी खबरों को उजागर कर चुका है, जिससे सोशल मीडिया पर अफवाहों पर रोक लगी है। नागरिकों की जागरूकता और सजगता ही इस डिजिटल युद्ध में सबसे मजबूत हथियार है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com