Thursday , May 8 2025
संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के दौरान लोहे का ट्रस गिरने से टला बड़ा हादसा

वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के साथ बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे

मथुरा, 8 मई 2025:
वृंदावन में बुधवार को संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। परिक्रमा मार्ग पर स्वागत के लिए लगाए गए लोहे के भारी ट्रस का हिस्सा अचानक गिरने लगा। गनीमत रही कि वहां मौजूद श्रद्धालुओं और आयोजकों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रस को गिरने से पहले ही संभाल लिया, जिससे संत प्रेमानंद महाराज और अन्य श्रद्धालु सुरक्षित रहे।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रस गिरने के दौरान महाराज जी उसके ठीक नीचे थे। घटना के बाद कुछ समय के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई, लेकिन संत प्रेमानंद महाराज ने सभी को शांत रहने का संदेश दिया और पदयात्रा को सुचारु रूप से आगे बढ़ाया।

यह घटना बुधवार सुबह की है, जब संत प्रेमानंद महाराज अपनी नियमित पदयात्रा पर निकले थे। परिक्रमा मार्ग पर हरिवंश महाप्रभु हितोत्सव के कार्यक्रम की तैयारियों के तहत लोहे का ट्रस लगाया गया था। जब महाराज जी उस ट्रस के नीचे से गुजर रहे थे, तभी वह हिलकर गिरने लगा।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और आयोजकों की सजगता से एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com