मुंबई। पोर्नस्टार सनी लियोन ब्रेक लेकर एक बार फिर पढ़ाई की तरफ रूख किया है। सनी लियोन ने दोबारा स्कूल में एडमिशन लिया है। फिलहाल सनी अमेरिका के लॉस एंजिलिस में हैं जहां उन्होंने स्किृप्ट राइटिंग और एडिटिंग के कोर्स में अपना नाम एनरोल कराया है।
बता दें कि सनी को बॉलीवुड में आखिरी बार फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख के साथ एक आइटम नंबर ‘लैला मैं लैला’ में देखा गया था। सूत्रों के मुताबिक सनी अब फिल्मों की बारीकियों को और अच्छी तरह से जानने के लिए पढ़ाई करना चाहती हैं। वहीं सनी ने बताया कि वो अपने नए कोर्स को लेकर काफी उत्साहित हैं। जल्द ही वो फिल्मों के बारे में बहुत कुछ सीख कर वापिस आएंगी।