धौरहरा, खीरी।
लखीमपुर खीरी में आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता की एक मिसाल पेश करते हुए, मुस्लिम युवती ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर नई परंपरा गढ़ दी। यह अनूठा विवाह खमरिया थाना क्षेत्र की निजहत और पैकापुर गांव के हिमांशु भार्गव के बीच संपन्न हुआ।
दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया पूरी की और इसके बाद फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित मंदिर में हिंदू परंपराओं के मुताबिक सात फेरे लिए। विवाह के मौके पर आचार्य ने विधि-विधान के साथ सभी रस्में कराईं। इस दौरान मुस्लिम युवती ने अपना नाम बदलकर सोनम रख लिया। दुल्हन ने सुर्ख लाल जोड़ा पहना और सुहाग की चूड़ियां भी सजीधजी पहनकर शादी में शामिल हुईं।
Read it also : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरे पर रवाना, क्राउन प्रिंस से होगी मुलाकात
शादी समारोह में दोनों परिवारों के सभी सदस्य मौजूद रहे। परिजनों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देकर उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। विवाह के पश्चात दुल्हन सोनम को उनके ससुराल पैकापुर गांव ले जाया गया, जहां परिवार ने नई बहू का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।
इस शादी ने यह साबित कर दिया कि प्रेम और आपसी समझदारी से हर सामाजिक दीवार को पार किया जा सकता है। ऐसे उदाहरण समाज में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे को मजबूत बनाते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal