बेरूत। आतंकी संगठन ISIS के आंतकियों ने एक वीडियो जारी करके तुर्की के दो सैनिकों को जिंदा जलाते हुए दिखाया है।20 मिनट का यह वीडियो उत्तरी सीरिया के IS घोषित अलेप्पो प्रांत में बनाया गया है।
इस वीडियो में सैनिकों को मारने वाला व्यक्ति तुर्की भाषा में बोल रहा था। उसने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयीप एर्दोगन पर मौखिक रूप से हमला बोला और तुर्की में विनाश करने की धमकी दी। आईएसआईएस समय-समय पर ऐसे वीडियो जारी करता है।
इस वीडियो से जॉर्डन के लड़ाकू विमान के पायलट माज-अल-कसाबे की याद भी आती है, जिसे उस समय सीरिया में जिहादियों ने पकड़ लिया था, जब दिसंबर 2004 में उसका विमान सीरिया में उतरा था। इस पायलट को भी पिंजरे में डाल कर जिंदा जला दिया गया था। समाचार एजेंसी अमाक ने कहा था कि जिहादियों ने तुर्की के दो सैनिकों का अपहरण कर लिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal