कानपुर। शहर के अतिसवेंदनशील इलाके में पाकिस्तानी करेंसी के साथ पुलिस ने तीन युवक और एक युवती को हिरासत में लिया हैं। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
निरालानगर में परिवर्तन रैली को सम्बोधित करने लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहर आये थे। सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए पुलिस संवेदनशील, अतिसंवेदनशील इलाकों में मुखबिर तंत्र सक्रिय कर चेकिंग अभियान चला रही थी।
मुखबिर की सूचना मिली कि चमनगंज के इलाके के हुक्का बार में तीन युवक और एक युवती है जिनके पास पाकिस्तानी करेंसी है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ हुक्काबार में पहुंचे और तीनों को हिरासत में लेकर थाने ले आए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal