“शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन: 26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें स्थगित। सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा, लोकसभा की 19 और राज्यसभा की 9 बैठकें होंगी।”
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र अपने दूसरे दिन में है। आज, 26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें नहीं होंगी। हर साल इस दिन को भारतीय संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान लोकसभा की 19 और राज्यसभा की 9 बैठकें आयोजित की जाएंगी। सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयकों और प्रस्तावों पर चर्चा की संभावना है।
यह भी पढ़ें : संभल: पुलिस पर हमले की सुनियोजित साजिश, जांच शुरू, डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश
संविधान दिवस के अवसर पर, संसद भवन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भारत के संविधान की विरासत, लोकतंत्र और मौलिक अधिकारों पर प्रकाश डाला जाएगा। प्रधानमंत्री, स्पीकर और अन्य प्रमुख नेता संविधान के महत्व और उसकी प्रासंगिकता पर अपने विचार साझा करेंगे।