Friday , April 26 2024

सपा, बसपा, भाजपा व कांग्रेस के सैकड़ों लोगों ने ली रालोद की सदस्यता

ajitलखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव जयन्त चौधरी ने शनिवार को सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस छोड़कर आए सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलायी।

पार्टी में शामिल होने वाले लोगों ने आगामी विधान सभा चुनाव में रालोद को बिजयी बनाने तथा जयंत चौधरी को प्रदेश मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

इसके लिए पार्टी के उम्मीदवारों को भारी संख्या में जिताने के लिए एकजुट होकर अभी काम करने का संकल्प लिया।

पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि देश में किसान की दशा दिन बदिन चिंताजनक होती जा रही है।

कृषि प्रधान देश में किसान,मजदूर ही दुखी है। देश के प्रधानमंत्री के फरमान से किसान रबी की फसल की बुवाई के लिए परेशान है उसे अपनी ही खून पसीने की कमाई का रूपया बीज और खाद खरीदने के लिए नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर 5 दिसम्बर को दिल्ली में जन्तर मन्तर पर किसानों का धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है । इस प्रदर्शन के माध्यम से किसानों के कर्ज को माफ करना प्रमुख मांग की जाएगी।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी की घोषणा के पश्चात जो भी धनराशि प्रधानमंत्री की दृष्टि में कालेधन के रूप में आई है उसे किसानों,मजदूरों में वितरित करने की मांग की जाएगी, क्योंकि उस पर पहला हक किसानों और मजदूरों का ही है।

इसके अतिरिक्त कृषि के बजट को बढ़ाने की मांग भी की जायगी,क्योंकि जब तक बजट नहीं बढ़ेगा तब तक कृषि के संसाधन नाकाफी होंगे और किसानों के देष में अच्छी पैदावार सम्भव नहीं होगी।

रालोद की सदस्यता लेने वालों में जयप्रकाष वर्मा, जयप्रकाष गुप्ता, डा. युसुफ खान, तारा प्रसाद चैाधरी, डा. अंसार अहमद, अनुराग यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, हरीलाल पाल एड़वोकेट, जयप्रकाश पासवान, दिलीप सिंह, एसपी चौधरी, नवीन कुमार श्रीवास्तव, अमरदीप सिंह,

विवेक सिंह, रामपूरन चैधरी इनके अतिरिक्त चैहान एकता महासभा उप्र के अध्यक्ष विष्णु प्रताप चौहान, राजकुमार चैहान, जलील सिददीकी, कामरान अहमद, राजेष सिंह चैहान पूर्व मंहामंत्री छात्रसंघ बलरामपुर ने अपने दर्जनों साथियों के साथ तथा दिनेश कुमार शुक्ला के साथ में

धु्रव कुमार बीडीसी, पंकज गिरी पूर्व प्रधान, श्रीमती रामवेदी शर्मा किसान युनियन महिला अध्यक्ष, परमेश्वर दयाल प्रधान सहित सैकड़ो लोग शामिल हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद, राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय सचिव शिवकरन सिंह, राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य ओंकार सिंह एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य अनिल दुबे, हाजी वसीम हैदर, प्रो. यज्ञदत्त शुक्ल, युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह समेत अनेकपदाधिकारी उपस्थित थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com