मुंबई। ब्रेट ली की पहली फिल्म ‘अनइंडियन’ पिछले दिनों अपने लवमेकिंग सीन्स को लेकर विवादों में आई थी। फिल्म में ब्रेट ली और अभिनेत्री शर्मिष्ठा चटर्जी के बीच फिल्माये गये एक लवमेकिंग सीन पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी और अब 68 सेकंड के इस इंटिमेट सीन को काटकर 26 सेकंड का कर दिया है।
इस सीन में जब ब्रेट ली और तनिष्ठा एकदूसरे में खोये हुए हैं उसी दौरान तनिष्ठा के माता-पिता टीवी पर एक आध्यात्मिक गुरु के प्रवचन सुन रहे हैं। जांच कमेटी ने कहा है कि फिल्म में सेक्स सीन और मंत्रोच्चारण साथ नहीं आने चाहिए।
गौरतलब है कि ‘अनइंडियन’ फिल्म का निर्माण अंग्रेजी में किया गया है और फिल्म के निर्देशक अनुपम शर्मा हैं। फिल्म की अधिकांश शूटिंग सिडनी में हुई है। ब्रेट ली क्रिकेटर से हीरो बने हैं और खबर है कि वे ‘हाउसफुल-4’ के लिए एप्रोज कर रहे हैं।