“उत्तर प्रदेश महोत्सव का 9वां संस्करण भिटौली सर्कस ग्राउंड पर गंगा आरती के साथ शुरू हुआ। उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक संध्या और विभिन्न जिलों के उत्पाद स्टालों ने कार्यक्रम को खास बना दिया। विधायक डॉ. नीरज बोरा और मनीष रावत ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस उत्सव में दर्शकों का उत्साह देखने योग्य था।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश महोत्सव का 9वां संस्करण मंगलवार को सीतापुर रोड, भिटौली सर्कस ग्राउंड पर धूमधाम से शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गंगा आरती से हुई, जिससे उत्सव की रंगत और भी बढ़ गई। गंगा आरती के बाद इशिका श्रीवास्तव ने राम स्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की।
कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक उत्तरी लखनऊ डॉ. नीरज बोरा और सिधौली विधायक मनीष रावत ने किया। उद्घाटन के साथ ही दर्शकों की भारी भीड़ ग्राउंड में उमड़ने लगी। महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न जिलों और देश के विभिन्न हिस्सों से आए उत्पादों के स्टाल भी लगाए गए, जो लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें :लखनऊ: शेर की चहलकदमी से दर्जन भर गांवों में दहशत, लोग घरों में दुबके
इस उत्सव की खासियत यह रही कि सिंगापुर एयरलाइंस के मॉडल विमान से प्रवेश करने वाले दर्शकों को रोमांच का एहसास हुआ। उत्सव के उद्घाटन अवसर पर डॉ. अमित सक्सेना, आमिर सिद्दीकी, डॉ. अर्चना सक्सेना, रोमा श्रीवास्तव, दिव्या शुक्ला, पंकज तिवारी, अनूप सक्सेना, शैलेन्द्र मोहन, मोहित, तेजस्विनी, विजय गुप्ता और दिनेश वर्मा समेत कई लोग उपस्थित रहे।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।