“रहमान खेड़ा और आसपास के दर्जन भर गांवों में शेर की चहलकदमी से दहशत का माहौल है। वन विभाग और सीसीएफ रेणु सिंह ने मौके का निरीक्षण किया, लेकिन शेर का कोई सुराग नहीं मिला। ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान हलुवापुर में शेर ने नील गाय का शिकार भी किया।”
लखनऊ। रहमान खेड़ा के आसपास के दर्जन भर गांवों में शेर की चहलकदमी से किसानों और ग्रामीणों में भय का माहौल है। मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे कटौली गांव में शेर के देखे जाने की पुष्टि हुई। ग्रामीणों ने खेतों में शेर के पगचिन्ह भी देखे, जिसके बाद वन विभाग की टीम और सीसीएफ रेणु सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। हालांकि, थर्मल ड्रोन से किए गए निरीक्षण में शेर का कोई पता नहीं चला।
वन विभाग की टीम ने बताया कि सोमवार को शेर ने हलुवापुर गांव में नील गाय का शिकार किया था, जिसका आंशिक हिस्सा वहां के जंगल में मिला। मौके पर एसडीओ हरिलाल और डिप्टी रेंजर राजीव गौतम ने भी निरीक्षण किया और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी।
जमालनगर गांव के निवासी जगलाल ने सुबह खेतों की ओर जाते समय शेर को देखा और तुरंत छुप गए। बाद में उन्होंने ग्रामीणों को सूचित किया। संतोष ने भी पगचिन्हों को देखा और इसकी सूचना दी। इससे गांव में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पगचिन्हों का निरीक्षण किया, और सीसीएफ रेणु सिंह ने भी करीब 12 बजे मौके पर पहुंचकर शेर से सतर्क रहने की अपील की।
यह भी पढ़ें :हरदोई: ईओ पर 12 लाख का जुर्माना, सूचना देने में हुई अनियमितता
वन विभाग की टीम ने शेर के पकड़ने के लिए पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए हैं, लेकिन शेर अभी तक इनसे दूर है। लगातार ऑपरेशन चलाए जाने के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।