मुंबई। विवेक ओबेरॉय के घर चोर पकड़ा गया है। सूत्रों से पता चला है कि अभी विवेक और उसका परिवार चोर को police के हवाले कर रहे हैं।
अरे घबराए मत- विवेक ने यह साफ किया है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, यह सिर्फ रितेश देशमुख की आगामी फिल्म का प्रमोशन स्टंट है। उनकी आने वाली फिल्म का नाम बैंकचोर है। यह फिल्म 16 जून 2017 को रिलीज हो रही है। बता दें दोनों के अलावा रिया चक्रवती भी हैं।