Sunday , November 24 2024

नए साल में प्रमोशन का तोहफा: डीजी रैंक पर पहुंचेंगे ये आईपीएस अफसर!

लखनऊ। नए साल में उत्तर प्रदेश के 74 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन मिलने जा रहा है, जिसमें एएसपी से लेकर एडीजी रैंक तक के अफसर शामिल हैं। 1992 बैच के एडीजी दिपेश जुनेजा को डीजी रैंक में प्रमोशन मिलेगा। इसके अलावा 3 आईजी रैंक के अफसर एडीजी, 10 डीआईजी रैंक के अफसर आईजी, और 25 एसएसपी रैंक के अफसर डीआईजी बनेंगे। इसके साथ ही, 15 अफसर एसपी से एसएसपी और 20 अफसर एएसपी से एसपी रैंक में प्रमोशन पाएंगे।

कई जिलों के कप्तान बनेंगे डीआईजी

खास बात यह है कि 25 एसएसपी में से 10 अफसर जिलों में तैनात हैं, जिनमें मथुरा, मुजफ्फरनगर, जौनपुर, शाहजहांपुर, फतेहपुर और झांसी के कप्तान शामिल हैं। वहीं गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, वाराणसी और अन्य जगहों पर डीसीपी के रूप में तैनात अफसरों का भी प्रमोशन होगा।

हालांकि, कई अफसरों को प्रमोशन नहीं मिल सकेगा। इनमें 2009 बैच के अतुल शर्मा और 2010 बैच के शगुन गौतम जैसे अफसर शामिल हैं, जिनके खिलाफ चल रही जांच के कारण उन्हें प्रमोशन नहीं दिया गया। अब यह विभागीय प्रोन्नति समिति पर निर्भर करता है कि उन्हें प्रमोशन मिलेगा या नहीं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com