मैनपुरी। शिक्षक दिवस पर स्काउट गाइड भवन परिसर में एक दर्जन शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने समस्याओं से भी विभागीय अधिकारियों को रूबरू कराया। शिक्षकों ने आने वाली पीढ़ी को बेहतर शिक्षा देने का संकल्प भी लिया । पीसीएफ के निदेशक कुंवर अनुजेश प्रताप ¨सह ने कहा कि शिक्षा के बाजारीकरण को रोकने की जरूरत है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामकरन यादव ने कहा कि शिक्षक हमें सच्चाई, मानवता, सत्य और न्याय के पथ पर चलने का रास्ता दिखाते हैं। इस मौके पर बेहतर कार्य करने वाले शिक्षिक-शिक्षिका मृदुला, प्रेम नारायण अग्निहोत्री, अनिल कुमार, लालराम, कालीचरण यादव, वीरेंद्र पाल, कमलेश कुमार, हरिनाम ¨सह, फरीदा नाहिद, जंगजीत, संतोष कुमार, सत्यप्रकाश, तेज¨सह यादव, दयाशंकर पाल, कृष्णगोपाल, शिवनंदन यादव, जयंती प्रसाद, गीतिका सक्सेना, मुहम्मद रजी, सुनील कुमार, ओमवती गिरि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर धर्मवीर राही, राजीव यादव, प्रणवीर ¨सह यादव, राजेश कुमार पांडेय, राकेश कुमार पीटीअइ, योगेश यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, अवधेश मिश्रा, अशोक यादव, रणधीर बहादुर, महेंद्र प्रताप अरुण यादव, प्रसून पांडेय आदि मौजूद थे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने सनातन धर्म इंटर कॉलेज दौलतपुर में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष कृष्णानंद दुबे ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है।