गाजियाबाद । समाजवादी पार्टी के बड़े नेता और सूबे में कैबिनेट मंत्री आजम खान ने बाबा साहेब भीमराव अांबेडकर की प्रतिमा का मजाक उड़ाते हुए उन पर विवादास्पद टिप्पणी की है। गाजियाबाद में हज हाउस के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे आजम खान ने कहा कि इस आदमी के हाथ का इशारा कहता है कि यह जमीन मेरी है और सामने वाला खाली प्लाट भी मेरा है। खास बात यह है कि इस मौके पर आजम के साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे। हमेशा अपने बिगड़े बोल के कारण सुर्खियों में रहने वासे आजम खान ने कहा, ‘पूरे सूबे एक व्यक्ति की प्रतिमा लगी पड़ी है। वह आगे हाथ का इशारा करके खड़े हैं। मतलब यह है कि जहां मैं खड़ा हूं वह तो मेरी जमीन है ही, सामने का खाली पड़ा प्लॉट भी मेरा है।’ आजम के बयान पर बीएसपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि आजम ने बाबा साहेब का अपमान किया है। इस पर समाजवादी पार्टी को जवाब देना चाहिए।इस कार्यक्रम में अपने सरकार की तारीफ करते हुए अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कराए कामों की तुलना नहीं की जा सकती।