नई दिल्ली। 5 देश की राजधानी दिल्ली में भी गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के कई इलाकों में बड़े-बड़े पंडाल और तैयारियों को आखिरी अंजाम दिया जा रहा है। पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर में गजानन के स्वागत में मंच को बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया है. दिल्ली के ज्यादातर पंडालों में सोमवार शाम को विधि विधान के साथ गणेश मूर्ती की स्थापना होगी। गणेश उत्सव के मद्देनजर लक्ष्मीनगर के मिनी स्टेडियम कहे जाने वाले मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पंडाल के आसपास किसी भी अनहोनी को कैद करने के लिए 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आग बुझाने के लिए मंच पर अग्निशमन उपकरण लगाए हैं। साथ ही भक्तों की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के अलावा, पंडाल में आयोजन कमेटी की ओर से वॉलेंटियर्स को भी तैनात किया गया है। पंडाल को आकर्षक बनाने के लिए रंगीन लाइट, खास तौर पर एलईडी बल्ब का इस्तेमाल किया गया है। लक्ष्मीनगर के मिनी स्टेडियम में मंच की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया, ‘नदियों में प्रदूषण को देखते हुए ईको फ्रेंडली मूर्ती बनायी गई है।
