Saturday , May 17 2025
चुनार अंडरपास हादसा में स्कूल जाती बच्ची की दर्दनाक मौत

स्कूल जा रही बच्ची की ट्रैक्टर से दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में उबाल

मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। छात्रा की ट्रैक्टर से मौत ने न केवल एक मासूम की जान ले ली बल्कि ग्रामीणों में भारी आक्रोश भी पैदा कर दिया।

जानकारी के अनुसार, पचेवरा निवासी शिवमूरत की 8 वर्षीय पुत्री प्रियांशी सुबह 7 बजे साइकिल से कैलहट स्थित स्कूल जा रही थी। उसी दौरान रेलवे अंडरपास पर ईंट लादे एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर परसरा-चुनार मार्ग पर चक्का जाम करने लगे। लोगों की मांग थी कि बिना लाइसेंस और कम उम्र के किशोर ट्रैक्टर चला रहे हैं, और प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। साथ ही, अंडरपास में लाइट की व्यवस्था न होने के कारण दुर्घटनाएं आम हो गई हैं।

मौके पर चुनार थाने के प्रभारी रविंद्र भूषण मौर्य, एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, अदलहाट थाना प्रभारी अमित मिश्रा और मड़िहान क्षेत्राधिकारी मुनेंद्र पाल सिंह पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत करने और जाम हटवाने के लिए लगातार प्रयास किया। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया गया।

छात्रा चार बहनों और एक भाई में दूसरे नंबर पर थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर भेज दिया गया है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द व्यवस्था नहीं की तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। यह हादसा एक बार फिर स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com