Saturday , May 17 2025
...

तेरहवीं से लौटते समय कार पलटी, युवक की मौत से गांव में शोक

हरदोई। एक बेहद दर्दनाक हादसे में तेरहवीं से लौटते समय हादसा हो गया, जिसमें कार पलटने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शनिवार सुबह हरदोई-पिहानी मार्ग पर हुआ। मृतक की पहचान टण्डौना निवासी सुमित सिंह चौहान (30 वर्ष) पुत्र अवधेश सिंह चौहान के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, सुमित सिंह चौहान कोतवाली शहर के मोहल्ला आज़ाद नगर में अपने परिवार के साथ रहते थे और बावन ब्लॉक की ग्राम पंचायत सकतपुर की साधन सहकारी समिति में सेल्समैन के पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार को वह पिहानी कोतवाली के हिल्लापुर गांव गए थे, जहां उनके रिश्तेदार सुधीर सिंह की पत्नी की तेरहवीं संस्कार थी।

शनिवार सुबह सुमित अपनी क्रेटा कार से घर लौट रहे थे, तभी हरियावां थाना क्षेत्र के पुरवा और अरुआ गांव के बीच उनकी कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा कर पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि सुमित की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर हरियावां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सुमित अपने परिवार में इकलौते बेटे थे। उनकी दो बहनें हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। लगभग 5 वर्ष पूर्व सुमित की शादी हुई थी, और उनकी 4 साल की एक बेटी भी है। उनके निधन की खबर मिलते ही परिवार, गांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई।

मृतक के पिता अवधेश सिंह चौहान, ग्राम पंचायत ऐजा में साधन सहकारी समिति के सचिव हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही ऐजा समेत आसपास की ग्राम पंचायतों के प्रधान, प्रतिनिधि और समिति स्टाफ मौके पर पहुंच गए और शोक व्यक्त किया।

अवधेश सिंह चौहान ने बताया कि मृतक की कार में रखे 5 लाख रुपये नकद, सोने की ज़ंजीर और लैपटॉप गायब हैं। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच की दिशा को विस्तारित किया है

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com