Monday , February 24 2025
गंगा पुल पर मौजूद परिजन व अन्य

मिर्जापुर: पत्नी से नाराज युवक ने गंगा में लगाई छलांग,तलाश जारी

मिर्जापुर: जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खानपुर निवासी एक युवक ने पत्नी से नाराज होकर गंगा में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी पर गोताखोरों ने खोजबीन शुरू कर दी है।

बता दें कि कोतवाली क्षेत्र निवासी मुलायम यादव 29 वर्ष पुत्र स्वर्गीय टिर्रू यादव चुनार के गंगा पक्के पुल पर 2.15 बजे बीच में आकर जूता मोज़ा उतार रेलिंग पर पैन कार्ड रख कर गंगा में छलांग लगा दिया। पक्के पुल से जा रहे राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर अदलपुरा चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार सिंह मय फोर्स पहुंचकर पैन कार्ड के आधार पर गांव वालों को दिखाया। पहचान मुलायम यादव के रूप में हुई। इसकी सूचना घरवालों को दि गई। मौके पर मां और भाई रोते बिलखते आ गए।उन्होंने बताया कि घर में पत्नी से किसी बात पर कहासुनी हुई थी। इसी बात पर नाराज होकर जाकर गंगा में कूद गया।

मुलायम अपने घर में तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर का था। मुलायम के दो छोटे बच्चे 4 वर्ष 6 वर्ष के हैं।इस दौरान घटनास्थल पर चुनार तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह मौजूद रहे। वही मां रो रो कर बुरा हाल है। गंगा में गोताखोरों द्वारा जाल डालकर तलाश जारी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com