Wednesday , February 19 2025
लखनऊ मारपीट, आशियाना लाठियां, वायरल वीडियो लखनऊ, शराब पीकर गुट भिड़े, लखनऊ पुलिस, आशियाना थाना, नशेड़ी गुट, लखनऊ घटना, Lucknow fight, Ashiana fight video, viral video Lucknow, drunk fight, police investigation Lucknow, Ashiana police station, liquor gang fight, Lucknow incident, लखनऊ मारपीट वीडियो, आशियाना गुट संघर्ष, शराब पीने के बाद मारपीट, लाठी डंडे चलना, लखनऊ पुलिस कार्रवाई, Lucknow fight video, Ashiana gang clash, drunk brawl, stick fight, Lucknow police action,
आशियाना में शराब पीने के बाद मारपीट

लखनऊ में आशियाना में दो गुटों में चली लाठियां, वायरल वीडियो में दिखे युवक

लखनऊ। लखनऊ के आशियाना इलाके में बीती रात शराब पीने के बाद दो युवकों के गुट आपस में भिड़ गए। मारपीट की यह घटना खजाना मार्केट में शुक्रवार रात करीब नौ बजे हुई, जिसमें लाठी-डंडे चलने लगे और गुस्साए युवकों ने दुकानदारों के बर्तन फेंक दिए।

बताया गया कि नशेड़ी युवकों के दो गुटों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो बाद में भयानक मारपीट में बदल गई। करीब आधे घंटे तक लाठियां चलीं और आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। मारपीट देख आसपास के दुकानदार सहम गए और किसी ने भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई।

इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। पुलिस वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। आशियाना थाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के अनुसार, अभी तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है, लेकिन वीडियो के आधार पर आरोपी युवकों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मारपीट के दौरान, खजाना मार्केट के दुकानदार सहमे हुए थे। वे घबराए हुए थे और कुछ भी बोलने का साहस नहीं जुटा पाए। इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com