रायबरेली। सलोन परशदेपुर मार्ग पर शनिवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में लोडर और डम्फर के आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में लोडर चालक मुकुल मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडर का केबिन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और चालक केबिन में ही फंस गया।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घंटों मशक्कत के बाद हाइड्रा मशीन की सहायता से चालक को बाहर निकाला और तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया।
🚧 कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डम्फर चालक ने अचानक दिशा बदली, जिससे पीछे से आ रही लोडर गाड़ी उसकी चपेट में आ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि लोडर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस ने हाइड्रा बुलवाकर लोडर के केबिन को काटा और चालक को बाहर निकाला। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
👮 पुलिस की कार्यवाही
कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह ने बताया कि लोडर के मालिक राजेश सिंह, निवासी तेलीबाग लखनऊ की तहरीर पर अज्ञात डम्फर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal