लखनऊ।
लखनऊ एलडीए फ्लैट छूट के तहत आवास विकास प्राधिकरण (LDA) ने अपने चार प्रमुख आवासीय योजनाओं में फ्लैट खरीदने वालों को बड़ी राहत दी है। एलडीए ने इन योजनाओं के फ्लैटों पर छूट की राशि में ₹50,000 तक की बढ़ोतरी कर दी है।
यह विशेष छूट योजना 30 जून 2025 तक प्रभावी रहेगी। एलडीए की ओर से यह ऑफर ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर उपलब्ध रहेगा। इससे घर खरीदने वालों को सीमित समय के भीतर सस्ती कीमत पर फ्लैट का अवसर मिलेगा।
Read it also : बाराबंकी में चला अवैध होर्डिंग हटाओ अभियान, लगाने वालों पर लगेगा जुर्माना
जानकारी के अनुसार यह छूट कानपुर रोड योजना, शारदा नगर योजना, प्रियदर्शनी योजना और जानकीपुरम स्मृति अपार्टमेंट में उपलब्ध कराई गई है।
एलडीए के अधिकारियों ने बताया कि यह फैसला आवंटन प्रक्रिया को तेज करने और खरीदारों को आर्थिक राहत देने के उद्देश्य से लिया गया है।
यदि आप भी इन योजनाओं में घर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह छूट आपके लिए सुनहरा अवसर है।