Tuesday , September 17 2024
सूबे मुखिया योगी आदित्यनाथ

पीएम आवासों के निर्माण के मामले में यूपी सरक़ार सबसे आगे

लखनऊ,उत्तर प्रदेश। पीएम आवासों के निर्माण के मामले में उत्तर प्रदेश अन्य राज्य सरकारों में अपेक्षा सबसे आगे है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन लाभार्थियों को आवासों के लिए धनराशि आवंटित की गयी है, उन्हें अतिशीघ्र पूरा कराया जाय। उप मुख्यमंत्री द्वारा आवासों के निर्माण कार्यों की लगातार समीक्षा की जा रही है।

CM YOGI ADITYANATH
सीएम योगी आदित्यनाथ

पीएम आवासों के निर्माण

ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि दो दिन पहले सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि डिलेड हाउस की ग्राम पंचायतवार समीक्षा की जाय और निर्माण पूर्ण कराया जाय। प्रदेश को वर्ष 2016-17 से अब तक 36.15 लाख आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके सापेक्ष अब तक 35.85 लाख आवास का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है। लगभग 30 हजार आवास निर्माणाधीन है।

You may read : पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न होने पर सीएम योगी ने अभ्यर्थियों को दी बधाई

लक्ष्य के सापेक्ष 99.21 प्रतिशत आवास पूर्ण करा दिये गये है। 98.72 प्रतिशत आवास बनाकर बिहार दूसरे स्थान पर व 98.04 प्रतिशत बनाकर राजस्थान तीसरे स्थान व अरुणाचल प्रदेश 98 प्रतिशत आवास पूर्ण कर चौथे स्थान पर है। श्री प्रियदर्शी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शीघ्र ही 99.50 प्रतिशत आवास पूर्ण करने जा रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com