लखनऊ,उत्तर प्रदेश। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के माध्यम से सिविल पुलिस भर्ती परीक्षा के सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी है। साथ ही सीएम ने परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार भी जताया है।
सीएम ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि “आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,200 से अधिक पदों पर चयन के लिए आयोजित लिखित परीक्षा-2023 के निष्पक्ष,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई!
परीक्षा में सहभागिता करने वाले सभी ऊर्जावान और अनुशासित युवाओं को मनोनुकूल परिणाम प्राप्त हों,सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, इस हेतु अनंत मंगलकामनाएं!
विश्व की सबसे बड़ी सिविल पुलिस भर्ती परीक्षा को सफलतापूर्वक, सकुशल संपन्न कराने में सहयोगी सभी जनों, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड और समस्त जनपदों के जिला प्रशासन को हृदय से धन्यवाद! बता दें कि कुल पांच दिनों में कुल दो चरणों में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 को संपन्न कराया है। शनिवार को यूपी में परीक्षा का अंतिम दिन था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal