मुरादाबाद। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि 19 वर्ष से कम आयु वर्ग क्रिकेट टीम के लिए मुरादाबाद मंडल से 10 खिलाड़ी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने फाइनल ट्रायल के लिए चयनित किए गए हैं।
YOU MAY ALSO READ: बांग्लादेश में पूर्व सांसद फजले करीम चौधरी गिरफ्तार
उन्होंने आगे बताया कि सभी चयनित खिलाड़ियों को अलग-अलग तिथियां में कानपुर कमला क्लब में रिपोर्ट करना है। जिसमें पांच खिलाड़ियों को 13 सितंबर को शाम 6 बजे तक रिपोर्ट करना है और शेष पांच खिलाड़ी को 14 सितंबर को रिपोर्ट करेंगे। यह सभी खिलाड़ी अपने साथ जन्मतिथि का मूल प्रमाण पत्र, हाई स्कूल की ओरिजनल मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड बैंक अकाउंट का कैंसिल चेक और दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाने हैं।
विजय गुप्ता ने आगे बताया कि मोहम्मद अरबाज, सार्थक चौधरी, हर्षित बिश्नोई, शोएब, चरित चौहान 13 सितंबर को शाम 6 बजे तक कानपुर कमला क्लब में रिपोर्ट करेंगे। वहीं मोहम्मद तहजीब, मोहम्मद नवाब, मोहम्मद शाहरुख, सोहन सिंह, कुशल यादव 14 सितंबर को कानपुर कमला क्लब में रिपोर्ट करेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal