Wednesday , September 18 2024

आखिर राहुल गांधी का क्यों फूंका गया पुतल ?

कानपुर । अमेरिका में सिख धर्म के खिलाफ दिए गए बयान के विरोध में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का गुरुद्वारा कीर्तन गढ़ गुमटी नंबर पांच के समीप पुतला फूंका और विरोध किया। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी भाजपा अनुराग शर्मा ने दी।

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा कानपुर के सह संयोजक सिमरनजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में बुधवार को सिख समाज के लोगों ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और राहुल गांधी का पुतला फूंका।

इस दौरान सिख पंजाबी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह छावड़ा, विक्की अजीत सिंह छाबड़ा, गुरुद्वारा सरसैया घाट के मुख्य सेवादार रमिंदर सिंह रिंकू, कमलदीप दीपू सिंह, मंडल प्रभारी आनंद ​मिश्रा व गुमटी के भारी संख्या में सिख व पंजाबी समाज के लोग शामिल हुए।

पुतला दहन के बाद हुई सभा में सभी वक्ताओं ने एक सुर में कहा हम कांग्रेस द्वारा 1984 में दिए गए जख्मों को भूले नहीं है। सिख धर्म और उसकी महान परंपराओं को अपमानित करने वालो को कड़ा सबक सिखाया जायेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com