Thursday , October 10 2024
हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी मे भारत बना चैंपियन

Hockey Asian Champions Trophy: हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी मे भारत बना चैंपियन

भारतीय हॉकी टीम ने चीन में चल रही हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में चीन को 1-0 से हराकर पांचवीं बार खिताब जीत लिया है। यह लगातार दूसरू खिताब है। आज के एक्शन पैक्ड फाइनल में सर्वोच्च वरीयता प्राप्त भारतीय टीम को सबसे निचली वरीयता की चीन की टीम ने जबरदस्त टक्कर दिया और पहले तीन क्वार्टर गोल रहित रहे।

चौथे क्वार्टर में जुगराज ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह के पास पर एक फील्ड गोल्ड करके भारत को एक जीरो से आगे किया और भारत अंत तक इस स्कोर पर रहा और एक बार फिर चैंपियन बनकर उभरा। आज के खेल में भारत कि वह कलम गलत वक्त नहीं दिखाई जो इसके पहले लीग स्तर के माचो में लिखी थी गोल करने के बहुत सारे अवसर भारतीय खिलाड़ियों ने खोए। चीन की टीम के गोलकीपर ने भी कई खूबसूरत बचाव किया। चीन पहली बात इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था और यह उसका किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में मात्र दूसरा फाइनल था।

फाइनल मैच का हीरो ऑफ द मैच अवार्ड चीन के लिंग चंग लियोन को मिला। इसके पूर्व तीसरी और चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में पाकिस्तान ने कोरिया को 5-2 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया

ALSO READ: आज ही होगी प्रधानमंत्री को मिले की उपहारों की ई-नीलामी, 600 से अधिक स्मृति चिन्ह शामिल

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com