प्रयागराज में 2025 में मकर संक्रांति से लगने वाले महाकुंभ के लिए रेलवे प्रशासन ने भी तैयारियां हुईं शुरू कर दी है। भक्तों को बेहतर यात्रा की सुविधा मुहैया कराने के लिए 30 अतिरिक्त बसें संचालित कराने का निर्णय लिया गया है।कुंभ मेले में रायबरेली से चलेंगी 30 बसें, बसों की डिमांड के लिए शासन को भेजा गया पत्र है। जल्द ही अतिरिक्त बसें डिपो को मिलने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि, ज्यादातर श्रद्धालू रायबरेली से होकर ही जाते हैं प्रयागराज, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बढ़ाई गयी बसों की संख्या। डिपो के स्तर से अन्य तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है, जिससे कुंभ में आने-जाने वाले भक्तों को किसी भी स्तर पर परेशानी का सामना न करना पड़े।
ALSO READ: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने जवानों पर चलाई गोली, मुठभेड़ शुरू