वाराणसी में जुआरियों से 41 लाख की लूट मामले में धर्मेंद्र चौबे को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया, जबकि निलंबित इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता फरार है। पढ़ें पूरी घटना और पुलिस की कार्रवाई।
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जुआरियों के एक फड़ से 41 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। इस मामले में एक आरोपी, धर्मेंद्र चौबे, को महाराष्ट्र के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा आरोपी, निलंबित इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता, अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
लूट की घटना
यह घटना 7 नवंबर की रात की है, जब वाराणसी के रुद्र हाइट्स अपार्टमेंट में जुए की फड़ पर छापा मारा गया। तत्कालीन सारनाथ थाने के इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता और धर्मेंद्र चौबे मौके पर पहुंचे थे। दोनों ने रात के समय करीब 41 लाख रुपये की लूट की और फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने परमहंस गुप्ता को निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें : योगी का शानदार स्ट्राइक रेट: महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी के 87% उम्मीदवार जीते
पुलिस की कार्रवाई
सारनाथ थाने में इस लूट की रिपोर्ट 14 नवंबर को दर्ज की गई। आरोपी धर्मेंद्र चौबे ने गिरफ्तारी के बाद अपना अपराध कबूल किया है और बताया कि लूट की साजिश परमहंस गुप्ता के साथ मिलकर रची गई थी।
वाराणसी पुलिस अब फरार आरोपी इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता की तलाश में जुटी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal