“IPL 2025 की मेगा नीलामी में ऋषभ पंत ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 27 करोड़ में बिके, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर भी बड़े दामों में बिके। जानें पहले दिन नीलामी में कुल 74 खिलाड़ियों की बोली और फ्रेंचाइजी खर्च की गई राशि।”
27 करोड़ में बिके ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने भी मचाई धूम
24 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में IPL 2025 की मेगा नीलामी का पहला दिन हुआ, जिसमें कुल 74 खिलाड़ी बिके। आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा।
आकर्षक बोली में अन्य खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जो कि नीलामी में एक चौंकाने वाला फैसला था।
यह भी पढ़ें : योगी का शानदार स्ट्राइक रेट: महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी के 87% उम्मीदवार जीते
अन्य महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट
अर्शदीप सिंह और यूजवेंद्र चहल को भी अच्छे दाम मिले, अर्शदीप को पंजाब ने 18 करोड़ रुपये में और चहल को भी पंजाब ने 18 करोड़ में खरीदा।
निलामी में खर्च
पहले दिन कुल 467.95 करोड़ रुपये खर्च हुए, और कुल 72 खिलाड़ियों की बोली लगी। इस दिन में 24 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल थे, जो कि इस आईपीएल के लिए नई उम्मीदें लेकर आए हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal