हरदोई : सोमवार को अल्लसुबह मल्लावां कोतवाली के गौरी चौराहे पर एक बोलेरो पर सवार लोग कानपुर से एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे।
तभी बारातियों से भरी एक बस बघौली की तरफ से आ रही थी। मल्लावां कोतवाली के गौरी चौराहे पर बस ओर बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हो गयी।जिसमें एक दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि गम्भीर रूप से घायल 4 लोगों को इलाज के लिये लखनऊ भेजा गया है।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने राहत बचाव कार्य में चार लोगों की बचाई जान।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि 5 लोगों की मौत हो गयी है।4 लोगों को इलाज हेतु लखनऊ भेजा गया है।मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal