मुंबई। अभिनेता अनिल कपूर अमेरिकी एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘रेड’ का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म की सूटिंग इसी माह शुरू होने जा रही है। अनिल कपूर फिल्म कंपनी के बैनर तले बनने रही फिल्म ‘ रेड ’ वर्ष 2010 में प्रदर्शित सुपरहिट अमेरिकी एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘रेड’ का हिंदी रूपांतरण है। अग्रणी वैश्विक मनोरंजन कंपनी लॉयन्सगेट के साथ गठबंधन वाली यह उनकी पहली फिल्म होगी।कॉमिक बुक सीरीज से प्रेरित ‘रेड’ फिल्म में ब्रूस विलिस, मार्गन फ्रीमैन, जान माल्कोविच, हेलेन मिरेन, कार्ल अर्बन और मैरी-लुइस पारकर ने भूमिकाऍं निभाई थी। अनिल का कहना है कि कई फिल्मी सितारों वाली यह सफल फिल्म भारतीय दर्शकों को पसंद आएगी क्योंकि इसमें एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी जैसी सभी चीजें हैं जो हमारे दर्शक पसंद करते हैं।
