बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मनीषा कोइराला ने 16 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए उन्होंने अपने दोस्तों के लिए एक छोटी सी पार्टी रखी जिसमें उनके करीबी दोस्त शामिल हुए. पार्टी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इस सेलिब्रेशन में दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी शामिल हुईं और उन्होंने मनीषा को आशीर्वाद भी दिया. इसके अलावा फिल्ममेकर विदू विनोद चोपड़ा भी इसमें पार्टी में शामिल हुए जिन्होंने फिल्म संजू को प्रोड्यूस किया था. सफेद ड्रेस में मनीषा बेहद खूबसूरत लग रही थीं वहीं रेखा भी सफेद सूट में कहर ढा रही थीं.
बता दें, मनीषा ने अपने करियर की शुरुआत 1989 में नेपाली फिल्मों से की थी. मनीषा ने नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाने के बाद बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़माई साल 1991 में उन्होंने फिल्म सौदागर से बॉलीवुड में एंट्री की थी. मनीषा ने कम समय में बॉलीवुड में भी बड़ा नाम कमा लिया था लेकिन उनकी शराब ड्रग्स की लत ने उनका जीवन बर्बाद कर दिया था. मनीषा की इसी लत ने उन्हें कैंसर का शिकार बना दिया था.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal