फिल्म संजू 29 जून को रिलीज़ हुई थी और यह कयास लगाए जा रहे थे कि तीसरे शुक्रवार तक संजू 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। लेकिन रुकावट के लिए खेद है। चूंकि, संजू तीसरे शुक्रवार को बॉक्स अॉफिस पर 300 करोड़ से महज कुछ दूर रह गई।
फिल्म अभिनेता संजय दत्त का जीवन कितना रंगीन और बुरी आदतों से भरा था, इसकी झलक उन पर आई फिल्म संजू से दिख चुकी है। बॉक्स ऑफ़िस पर फिल्म ने दो हफ़्ते पूरे कर लिए हैं लेकिन 300 करोड़ क्लब में शामिल होने में थोड़ा समय और लगेगा। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में संजय दत्त की ज़िन्दगी पर बनी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर दो हफ़्ते मतलब 15 दिन पूरे करने के साथ करीब 299.19 करोड़ एक लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को ग्रॉस चार करोड़ की कमाई की। फिल्म ने दूसरे गुरुवार को पांच करोड़ 51 लाख रूपये का कलेक्शन किया। संजू को 34 करोड़ 75 लाख की ओपनिंग लगी थी पहले पहले वीकेंड में फिल्म ने 120 करोड़ छह लाख रूपये की कमाई की पहले हफ़्ते में फिल्म को 202 करोड़ 51 लाख रूपये का कलेक्शन हुआ दूसरे वीकेंड में 62 करोड़ 79 लाख रूपये का दूसरे हफ़्ते में संजू ने 91 करोड़ 50 लाख रूपये का कलेक्शन किया हालांकि जैसा अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म दूसरा हफ़्ता पूरा होने के साथ 300 करोड़ क्लब में प्रवेश कर जायेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ लेकिन तीसरा वीकेंड शुरू होते ही बचे हुए छह करोड़ मिल जाएंगे, इसकी पूरी आशा है।